Rajasthan Mehngai Rahat Camp: अगर लेना चाहते हैं 500 रुपये में गैस सिलेंडर तो जरूर करवा लें ये काम

mehngai rahat camp: गहलोत सरकार 24 अप्रैल से प्रत्येक जिले में महंगाई राहत कैंप लगाने जा रही है, जो 30 जून तक चलेगा। इस दौरान उज्जवला योजना और बीपीएल परिवारों को गैस सिलेंडरों में मिलने वाली सब्सिडी के रजिस्ट्रेशन का काम भी किया जाएगा।

Rajasthan Mehngai Rahat Camp

Jaipur

गहलोत सरकार 24 अप्रैल से प्रत्येक जिले में महंगाई राहत कैंप लगाने जा रही है, जो 30 जून तक चलेगा। इस दौरान उज्जवला योजना और बीपीएल परिवारों को गैस सिलेंडरों में मिलने वाली सब्सिडी के रजिस्ट्रेशन का काम भी किया जाएगा।

गाँवों और शहरों में लगाए जाने वाले 'प्रशासन शहरों के संग अभियान' और 'प्रशासन गांवों के संग अभियान' के तहत राहत कैंप लगाए जाएंगे। इस कैंप में 10 योजनाओं को शामिल किया गया है।

कैंप में ये डाक्यूमेंट्स ले जाना है जरूरी

500 रुपये गैस सिलेंडर का लाभ लेने के लिए आपको कैंप में कुछ जरूरी दस्तावेजों को साथ ले जाकर सत्यापन करवाना जरूरी है। तभी आपको सब्सिडी मिलेगी। यह योजना केवल और केवल बीपीएल कार्ड धारक व उज्जवला योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों को ही मिलेगी।

कैंप में आपको गैस कनेक्शन की डायरी, जनाधार कार्ड लाना जरूरी होगा। इन डॉक्युमेंट्स के जरिए पोर्टल पर सारा डाटा डालकर उसका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन केवल कैंप में ही किया जाएगा। प्रथम चरण में ये कैंप 24 अप्रैल से 30 जून तक लगाए जाएंगे।

फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए बताया कि योजनाओं का फायदा लेने के लिए पात्र कनेक्शनधारी (बीपीएल और पीएम उज्जवला योजना) को कैंप में आकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

ये रजिस्ट्रेशन फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट के पोर्टल पर होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद जो डाटा सरकार को मिलेगा होगा, उसी के आधार पर कैश सब्सिडी लाभार्थी के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।

पंजीकरण के बाद 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

उज्जवला योजना के 69 लाख उपभोक्ताओं को फिलहाल सिलेंडर सब्सिडी के बाद 850 रुपए में मिल रहा है। रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें यह 500 रुपए में मिलेगा।

इसी तरह से बीपीएल श्रेणी के 6 लाख उपभोक्ताओं को फिलहाल सिलेंडर 1050 रुपए में मिल रहा है। बाद में यह 500 रुपए में मिलेगा तो बचा हुआ 550 रुपया राज्य सरकार को देना होगा।