राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी: अजमेर से निर्दलीय प्रत्याशी वाजिद खान चीता तथा पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय पूर्व विधायक गोपाल बहोती पार्टी में वापसी
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में राजस्थान प्रदेश कमेटी ने बागी हुए नेताओ को वापस फरमान दी |
जयुपर | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति की अनुशंषा पर आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वार रूम, अस्पताल रोड़, जयपुर पर विधानसभा चुनाव-2023 में अजमेर जिले के मसूदा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी रहे वाजिद खान चीता तथा पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय चुनाव लड़े पूर्व विधायक गोपाल बाहेती की पार्टी हित में पुनः सदस्यता बहाल करने की प्रार्थना को स्वीकार करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता बहाल करते हुए कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा, आरटीडीसी के पूर्व चेयरमेन धर्मेन्द्र सिंह राठौैड़ तथा अजमेर लोकसभा प्रत्याशी रामचन्द्र सराधना भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने आशा व्यक्त की है कि कांग्रेस पार्टी में पुनः शामिल होकर उक्त नेतागण पार्टी की मजबूती के लिए अजमेर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करवाने में सहयोग प्रदान करेंगे।