फोन लगाते ही होता है लोगों का काम: राजेंद्र गुढ़ा का बयान- मेरे कर्माें और चेहरे पर मिलते हैं वोट, सिंबल पर नहीं, इसलिए पीछे भाग रहे गहलोत-पायलट
राजेंद्र गुढ़ा खुद की तुलना सीता माता के गुणों से करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा मेरे गुणों के कारण ही आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट मेरे पीछे भाग रहे है।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Govt) में सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) अपने बयानों को लेकर फिर से राजनीति को गरमाते दिख रहे हैं।
गौरतलब है कि गुढ़ा अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं, लेकिन उन्होंने इस बार तो कुछ ऐसा कह दिया है जिससे न सिर्फ विपक्षी दल कांग्रेस और उन पर हावी हो रहे हैं बल्कि धार्मिक संगठन भी उनके बयान पर नाराजगी जता रहे हैं।
इस बार राजेंद्र गुढ़ा खुद की तुलना सीता माता के गुणों से करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा मेरे गुणों के कारण ही आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट मेरे पीछे भाग रहे है।
मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का एक बयान वायरल तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने रामायण का संदर्भ देते हुए कहा कि सीता माता इतनी सुंदर थी और गुणवान थी, जिसके चलते राम और रावण उन पर मोहित हो गए थे।
वैसे ही मेरे साथ भी है और गहलोत-पायलट मेरे पीछे भाग रहे हैं।
गहलोत के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा झुंझुनू में एक कार्यक्रम के दौरान गुढ़ा कस्बे के अस्पताल में डिजिटल एक्स रे मशीन के शुभारंभ समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने ने कहा कि सीता माता की सुंदरता की कल्पना नहीं की जा सकती। आजकल गहलोत और पायलट मेरे पीछे भाग रहे है, मेरे में कोई क्वालिटी तो होगी ही।
मेरे कर्माें और चेहरे पर वोट मिलते हैं
उन्होंने ये भी कहा कि आजकल चर्चा है गुढ़ा कौनसी पार्टी का टिकट लाएगा।
ऐसे में मैं बताना चाहता हूं कि मुझे मेरे कर्माें और चेहरे पर वोट मिलते हैं। किसी पार्टी के सिंबल से नहीं।
लोग तो जाति की राजनीति करते हैं। मैं गुढ़ा का बेटा हूं, मुझे लोग चाहते हैं और मेरे चेहरे और कर्माें पर वोट देते हैं।
भाजपा बताया शर्मनाक बयान
अशोक गहलोत सरकार में मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के इस बयान को भारतीय जनता पार्टी ने बेहद शर्मनाक बताया है।
भाजपा ने ट्वीट करते हुए लिख कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना कांग्रेस नेताओं के डीएनए में है।
फोन लगाते ही होता है लोगों का काम
इसी के साथ राजेंद्र गुढ़ा ने ये भी कहा कि राजस्थान में कहीं भी, किसी भी अधिकारी या कोई भी हो, किसी से भी काम हो, वहां जाए।
फोन लगा कर बता दो मैं गुढ़ा का भाई हूं। बस समस्या का समाधान हो जाता है। इसलिए फोन की बैटरी को डिस्चार्ज मत कर देना।
औवेसी से की थी मुलाकात
आपको बताना चाहेंगे कि कुछ ही दिन पहले गहलोत के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा असदुद्दीन औवेसी के साथ दिखाई दिए थे। उन्होंने ने जनसभा के लिए जयपुर आए औवेसी से निजी मुलाकात कर सभी को चौंका दिया था।
दोनों की इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में गुढ़ा के औवेसी की पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की खबरें भी उड़ी थी।