Jalore Sirohi: राम नाम पर चुनाव लड़ रही बीजेपी के साथ कद्दावर कांग्रेसी नेता रामलाल भी आ गए

जवाहरलाल नेहरू के जमाने के नेता हैं रामलाल मेघवाल, आठ विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। इस बार मनुहार नहीं होनेे से कांग्रेस नाराज है और उन्होंने उस वक्त में बीजेपी का दामन थाम लिया है, जब कांग्रेस में मारवाड़ के गांधी और राजनीति के जादूगर के नाम से प्रसिद्ध अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर—सिरोही से चुनाव लड़ाया जा र

जालोर—सिरोही में राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं। मेघवाल समाज एक बड़ा वोटबैंक इस लोकसभा सीट पर है। ऐसे में रामलाल मेघवाल का बीजेपी में चले जाना अशोक गहलोत टीम के लिए चिंता का सबब है।

जवाहरलाल नेहरू के जमाने के नेता हैं रामलाल मेघवाल, आठ विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। इस बार मनुहार नहीं होनेे से कांग्रेस नाराज है और उन्होंने उस वक्त में बीजेपी का दामन थाम लिया है, जब कांग्रेस में मारवाड़ के गांधी और राजनीति के जादूगर के नाम से प्रसिद्ध अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर—सिरोही से चुनाव लड़ाया जा रहा है।

हालांकि रामलाल मेघवाल ने 2023 में विधानसभा का चुनाव भी लड़ा, लेकिन उनके महज 41 सौ वोट ही आए। 2008 से 2013 तक मेघवाल जालोर के विधायक रह चुके हैं।

रामलाल मेघवाल ने थिंक से बात करते हुए अपने दिल के राज खोले और कहा कि उनकी नाराजगी पुखराज पाराशर से है। उन्होंने पाराशर पर जिले में कांग्रेस की राजनीति को खत्म करने का आरोप लगाया। रामलाल मेघवाल के बीजेपी ज्वाइन करने से क्या परिणाम बदलेंगे, इस पर बातचीत... प्रदीप बीदावत के साथ...।

#JaloreSirohi #PoliticalDynamics #RamlalMeghwal #BJP #AshokGehlot #Congress #VaibhavGehlot #PukhrajParashar #Elections #PoliticalShifts #ExclusiveInterview #GehlotDynasty #PradeepBeedawat #MeghwalCommunity #VoteBank #PoliticalAnalysis