Jalore: राणा चच्चदेव दहिया की 1057वी जयंती हर्षोल्लास से मनाई

आज सायला में कात्यायनी माता मंदिर प्रांगण से गढ़ बावतरा कैवाय माता मंदिर प्रांगण तक विशाल केसरिया मय वाहन शोभायात्रा घोड़ों पर सवार क्षत्रिय युवाओं के द्वारा दहियावटी राजपूत संघ के तत्वाधान में आयोजित की गई।

Jogeshwar Garg in Jayanti Samaroh sayla

सायला | आज सायला में कात्यायनी माता मंदिर प्रांगण से गढ़ बावतरा कैवाय माता मंदिर प्रांगण तक विशाल केसरिया मय वाहन शोभायात्रा घोड़ों पर सवार क्षत्रिय युवाओं के द्वारा दहियावटी राजपूत संघ के तत्वाधान में आयोजित की गई।

शोभायात्रा का विसर्जन एक विशाल सभा में हुआ, सभा में महंत आशा भारती जी महाराज गोल मठ के सानिध्य, जोगेश्वर गर्ग मुख्य सचेतक, विधान सभा, राजस्थान सरकार की मुख्य आतिथ्य, उकसिंह दहिया अध्यक्ष कैवाय माता मंदिर समिति की अध्यक्षता तथा शंभू सिंह सेरणा आबकारी अधिकारी, दीपसिंह धनानी पूर्व चेयरमैन कृषि जालोर के विशिष्ठ अतिथि के रूप में आयोजित हुई।

मुख्य अतिथि जोगेश्वर गर्ग ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह पूरा क्षेत्र दहियावटी के नाम से जाना जाता है, तथा राणा चच्चदेव दहिया के ऐतिहासिक व्यक्तित्व व शासनकाल पर प्रकाश डाला।

सभा को शंभू सिंह सेरणा ने समाज में बालिका शिक्षा पर जोर देते शिक्षा को समय की आवश्यकता बताया, सायला सरपंच रजनी कंवर ने कहा कि क्षत्रियोचित गुणों को जीवन में उतारते हुए छत्तीस कौम को साथ लेकर चलने का आहवान किया, सभा में दीपसिंह धनानी ने भी अपने विचार प्रकट किए व अंत में  वरदसिंह वालेरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

सभा में भाजपा पोषाणा मण्डल अध्यक्ष उदयसिंह दादाल, सायला मण्डल अध्यक्ष नैममल लखारा, खंगारसिंह आसाना, लालसिंह भुंडवा, मंगलसिंह सायला, भूरसिंह सुराणा, सायला पूर्व उपसरपंच विक्रमसिंह, धनसिंह ओटवाला, विक्रमसिंह सायला सोसायटी अध्यक्ष, मानवेंद्रसिंह वालेरा, इंद्रसिंह सायला, ज्ञानसिंह भुंडवा, उदयसिंह सायला, भंवरसिंह सुराणा, माधुसिंह तूरा,हड़मतसिंह सिराना, रतनसिंह चौराउ,लालसिंह तूरा, पहाड़सिंह बावतरा, दिनेशसिंह ओटवाला, प्रेमसिंह सायला, राणसिंह बावतरा, पृथ्वीसिंह थलवाड़, बाबूसिंह भुंडवा समेत अनेक राजपूतों ने भाग लिया।