भाजपा की परिवर्तन यात्रा में हंगामा: 4 बार एमएलए व 2 बार मंत्री रहे रामकिशोर मीणा को रथ में चढ़ने से रोका

रामकिशोर मीणा को रथ पर नहीं चढ़ाने से नाराज उनके समर्थकों ने सिकंदरा चौराहे के गीजगढ़ रोड आयोजित जनसभा में सांसद जसकौर मीणा के भाषण के बाद परिवर्तन यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी भाषण शुरू करते ही हंगामा कर दिया। 

Ramkishore Meena BJP ex minister Rajasthan

दौसा | आगामी चुनावों को देखते हुए अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ जनसमर्थन जुटाने को प्रदेश में निकाली जा रही भाजपा की परिवर्तन यात्रा में रविवार को जोरदार हंगामा हो गया। 

दरअसल, भाजपा की परिवर्तन यात्रा आज बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र से गुजरते हुए सिकराय क्षेत्र के सिकंदरा में पहुंची थी। 

इस दौरान यात्रा के स्वागत के लिए पीचूपाड़ा टोल प्लाजा पर भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा भी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे।

जैसे ही पूर्व मंत्री मीणा रथ पर चढ़ने लगे तो उन्हें रोक दिया गया। जिससे उनके समर्थक बेहद नाराज हो गए और जयपुर के लिए रवाना हो गए।

सिकंदरा चौराहे पर मीणा समर्थकों का हंगामा

रामकिशोर मीणा को रथ पर नहीं चढ़ाने से नाराज उनके समर्थकों ने सिकंदरा चौराहे के गीजगढ़ रोड आयोजित जनसभा में सांसद जसकौर मीणा के भाषण के बाद परिवर्तन यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी भाषण शुरू करते ही हंगामा कर दिया। 

दर्जनों समर्थकों ने विरोध जताते हुए नारेबाजी की, वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ भी नारे लगाए।

बड़ी मुश्किल से केंद्रीय मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने अपना भाषण पूरा किया। इसके बाद फिर से समर्थकों ने फिर से नारेबाजी शुरू कर दी और पूर्व मंत्री को तरजीह नहीं देने पर कड़ी आपत्ति जताई।

पूर्व मंत्री मीणा का आरोप- अरुण चतुर्वेदी ने रथ पर चढ़ने से रोका

अपने साथ हुए इस बर्ताव को लेकर पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि यात्रा संयोजक व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने प्रोटोकॉल की बात कहते हुए उन्हें रथ पर नहीं चढ़ने दिया।

साथ ही कहा गया कि जनसभा के दौरान मंच पर भी मेरा स्थान निर्धारित नहीं है। 

उन्होंने कहा कि वे पूर्व राज्यसभा सांसद आरके वर्मा, मंडल अध्यक्ष व यात्रा संयोजक के बुलावे पर यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। 

4 बार एमएलए व 2 बार मंत्री रह चुके हैं मीणा

आपको बता दें कि रामकिशोर मीणा भाजपा और दौसा जिले के दिग्गज नेता रहे हैं। उन्होंने सिकराय विधानसभा क्षेत्र से 4 बार विधानसभा चुनाव जीता है।

इसके अलावा वे राज्य सरकार में 2 बार मंत्री व भाजपा संगठन में 2 बार प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।