आर-पार के मूड में सचिन पायलट : अनशन के बाद बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में सचिन पायलट, लगातार करेंगे दौरे

वसुंधरा राजे सरकार में हुए कथित घोटालो के खिलाफ एक दिन का अनशन कर सचिन पायलट ने राजस्थान में सियासी तापमान बढ़ा कर रख दिया. उसके बाद बने सियासी समीकरणों के आधार पर कहा जा रहा है कि सचिन पायलट अपने राजनितिक भविष्य को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते है

sachin pilot

वसुंधरा राजे सरकार में हुए कथित घोटालो के खिलाफ एक दिन का अनशन कर सचिन पायलट ने राजस्थान में सियासी तापमान बढ़ा कर रख दिया. उसके बाद बने सियासी समीकरणों के आधार पर कहा जा रहा है कि सचिन पायलट अपने राजनितिक भविष्य को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते है

लेकिन अब सचिन पायलट ने एक बार फिर जनसभाओं के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने का मूड बना लिया है जिसके बाद कहा जा रहा है कि अब सचिन पायलट पीछे हटने को तैयार नहीं है. 

17 अप्रैल से फिर से एक्शन में आएँगे सचिन पायलट 

जानकारी के मुताबिक आने वाले 17 अप्रैल को सचिन पायलट पूरी तरह से एक्शन मोड़ में आ जाएंगे. जिसके बाद वे लगातार राजस्थान के दौरे करने के मूड में है. सबसे पहले 17 अप्रैल को सचिन पायलट झुंझुनू जिले के खेतड़ी में शहीद के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. पायलट के इस खेतड़ी दौरे को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है.

खेतड़ी विधानसभा में सचिन पायलट की एक बड़ी फ़ॉलोविंग मानी जाती है. ऐसे में सम्भावना है कि एक बार फिर से पायलट के इस कार्यक्रम में बड़ा जान सैलाब देखने को मिले. 

ना केवल खेतड़ी बल्कि खेतड़ी से लौटते वक्त पायलट शाहपुरा के एक धार्मिक अनुष्ठान में भी हिस्सा लेंगे. ऐसे में 17 अप्रैल को सचिन पायलट के लगातार दौरे इस सम्भावना को जन्म दे रहे है कि अब इसके बाद भी पायलट राजस्थान भर में दौरे कर एक बड़ा जनसमर्थन अपने पक्ष में जुटाकर शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है