’धाकड़राम’ की ’धाकड़ी’: ’भाईजान’ को दे डाली ’जान’ की धमकी, जोधपुर से उठा ले गई मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस की गिरफ्तार में आए आरोपी का नाम धाकड़राम विश्नोई है और यह 21 साल का है। सलमान खान तक को धमकी देने वाला ये धाकड़राम जोधपुर के लूणी थानान्तर्गत आने वाले सियागों की ढाणी रोहिचा कलां का निवासी है।
जोधपुर | Salman Khan Threat Case: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को जान से मारने की धमकी भरे ई-मेल ने पूरी मुंबई पुलिस को हिला रखा है।
जिसके चलते मुंबई पुलिस ने पहले तो सलमान खान के घर के बाहर सिक्यूरिटी बढ़ा दी और उनके फैंस तक को एक्टर के घर के बाहर जमा होने से रोक दिया गया।
वहीं, दूसरी ओर पुलिस इस मामले में लगातार ताबड़तोड़ तरीके से छानबीन में जुटी हुई है।
ऐसे में मुंबई पुलिस ने इस मामले में राजस्थान तक अपनी पकड़ बनाते हुए जोधपुर से एक आरोपी को धर दबोचा है।
इस मामले में मुंबई पुलिस ने जोधपुर पुलिस से संपर्क किया और संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए जिले के रोहिचा कलां से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को लेकर अब कई सनसनीखेज बातें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ये आरोपी पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला के पिता को धमकी देने के मामले में भी वांछित है।
जिसके चलते पंजाब पुलिस भी इसकी तलाश में आ चुकी है।
बताया जा रहा है कि, मुंबई पुलिस की गिरफ्तार में आए आरोपी का नाम धाकड़राम विश्नोई है और यह 21 साल का है।
सलमान खान तक को धमकी देने वाला ये धाकड़राम जोधपुर के लूणी थानान्तर्गत आने वाले सियागों की ढाणी रोहिचा कलां का निवासी है।
अब मुंबई पुलिस धाकड़राम के तार सलमान को धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े होने की भी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर ही है।
गौरतलब है कि, पिछले दिनों बॉलीवुड के भाई जान को ही जान का खतरा हो गया था। उन्हें एक ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी।
जिसके बाद से मुंबई पुलिस की नींद उड़ी हुई थी और पुलिस इस ई-मेल को भेजने वाले व्यक्ति की तलाश में थी।
सलमान की जान को खतरा देख पुलिस ने सलमान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी और वहां पर हर किसी के आने जाने वाले पर पूरी तरह से नजर रखी जा रखी थी।