आबूरोड में नगर कांग्रेस का स्नेह मिलन: संयम लोढ़ा ने भाजपा पर बोला जोरदार हमला
नगर कांग्रेस कमेटी आबूरोड की कार्यकारिणी एवं कार्यकर्ताओं का स्नेह मिलन कार्यक्रम माउंट रोड स्थित राजा कॉटेज में आयोजित हुआ, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार
आबूरोड | नगर कांग्रेस कमेटी आबूरोड की कार्यकारिणी एवं कार्यकर्ताओं का स्नेह मिलन कार्यक्रम माउंट रोड स्थित राजा कॉटेज में आयोजित हुआ, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि "आज महिलाएं पानी की समस्या को लेकर टंकियों पर चढ़ रही हैं, शहरवासी घंटों तक अघोषित विद्युत कटौती से त्रस्त हैं, लेकिन भाजपा तिरंगा यात्रा की आड़ में अपनी विफलताओं को छुपाने में लगी हुई है।"
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इस अवसर पर नगर कांग्रेस की नवगठित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को भारत के संविधान की प्रस्तावना का स्मृति चिन्ह एवं मोती की माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
संयम लोढ़ा ने कहा कि जिन लोगों ने आजादी के 50 वर्षों तक अपने मुख्यालय पर तिरंगा नहीं फहराया, वे आज तिरंगा यात्रा निकालकर देशवासियों को तिरंगे का महत्व समझाने का ढोंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता सेना का हमेशा सम्मान करती है, लेकिन भाजपा को उन वादों की याद रखनी चाहिए जिनके आधार पर जनता ने उन्हें चुना था।
उन्होंने आरोप लगाया कि यूआईटी आबूरोड क्षेत्र का अनुचित विस्तार कर जनता को परेशान किया जा रहा है, जिससे पट्टा प्राप्त करना एवं निर्माण की अनुमति लेना बेहद महंगा हो गया है। इसके अलावा कृष्णावती नदी (जावाल) में अवैध बजरी खनन से सरकार के मंत्री व अफसर जेबें भर रहे हैं, और जब आमजन इसका विरोध करते हैं तो उन पर राजकार्य में बाधा डालने के मुकदमे दर्ज किए जाते हैं।
उन्होंने कहा, “अब तक हमारी 26 बहनों के माथे से सिंदूर पोछने वाले आतंकवादी पकड़े नहीं गए हैं। भाजपा सरकार बताने को तैयार नहीं है कि वे आतंकी कहां से आये और कहां चले गए। विपक्ष की मांग के बावजूद लोकसभा का सत्र नहीं बुलाया गया और पाकिस्तान को अब तक आतंकवादी देश घोषित नहीं किया गया, जबकि पूरा देश जानता है कि आतंकवाद का अड्डा पाकिस्तान में है।”
राजीव गांधी को याद करते हुए लोढ़ा ने कहा कि उन्होंने सूचना का अधिकार, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, खाद्य सुरक्षा अधिनियम जैसे क्रांतिकारी कानून बनाए, जिनसे गरीबों का जीवन आसान हुआ। उनके बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा।
रेवदर विधानसभा प्रभारी गोविंद बंजारा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा हर वर्ग के हित में खड़ी रही है, और पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का काम अब हमें मिलकर करना होगा। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि सत्ता में आते ही उन्होंने जनता की हितकारी योजनाएं बंद कर दीं या उनका नाम बदलकर श्रेय लेने का प्रयास किया।
नगर अध्यक्ष नरगिस कायमखानी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सौंपी है, उसका वे पूरी ईमानदारी और मेहनत से निर्वहन करेंगी। उन्होंने कहा कि आने वाले नगरपालिका चुनावों में कांग्रेस को बहुमत दिलाना और जनता की समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतरना उनका लक्ष्य होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में जनता राशन, बिजली, पानी की एनओसी के लिए नगरपालिका के चक्कर काट रही है और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
कार्यक्रम से पूर्व संयम लोढ़ा सहित अन्य अतिथियों का ढोल नगाड़ों एवं पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक गंगाबेन गरासिया, ब्लॉक अध्यक्ष गणेश बंजारा, नगर अध्यक्ष शिवगंज हनुमंत सिंह मेडतिया, प्रकाश प्रजापति, राकेश रावल, गणका सरपंच ललिता गरासिया, जिला उपाध्यक्ष राजेश गहलोत, हरीश चौधरी, सामूहिक व्यापार मंडल अध्यक्ष सुकेश गोयल, एडवोकेट महेन्द्र शर्मा, प्रवक्ता अवदेश देवल, गोपाल शर्मा, सागरमल अग्रवाल, रसूल बक्ष, संजय मित्तल, शिवशंकर शर्मा, सुनिल अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।