आज शाम पहली कैबिनेट बैठक: सिद्धारमैया ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, सीएम गहलोत ने शिवकुमार को लगाया गले

सिद्धारमैया कर्नाटक में नया इतिहास लिखने जा रहे हैं। इसके लिए शनिवार को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस अवसर पर राजस्थान के सियासी जादूगर यानि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे। उन्होंने नए डिप्टी सीएम साब डीके शिवकुमार को गले मिल बधाई दी।

Ashok Gehlot

बेंगलुरु | सिद्धारमैया कर्नाटक में नया इतिहास लिखने जा रहे हैं। इसके लिए शनिवार को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

इस अवसर पर राजस्थान के सियासी जादूगर यानि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे। उन्होंने नए डिप्टी सीएम साब डीके शिवकुमार को गले मिल बधाई दी।

चुनाव के नतीजों के 8 दिनों बाद सिद्धारमैया को आज राज्यपाल थावर चंद्र गहलोत ने सीएम पद और गोपनियता की शपथ दिलाई।

सिद्धारमैया के बाद डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली। इन्होंने कन्नड़ भाषा में शपथ ग्रहण की। 

इसी के साथ जी परमेश्वर और केएच मुनियप्पा को मिलाकर आज 8 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है। 

बता दें कि यह दूसरी बार है जब सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाल रहे हैं। 

वकालत से राजनीति में उतरने वाले सिद्धारमैया 9 बार के विधायक रह चुके हैं। 

इन सब ने ली मंत्री पद की शपथ

- जी परमेश्वर
- केएच मुनियप्पा 
- केजे जॉर्ज
- एमबी पाटिल 
- सतीश जारख्यौली
- प्रियांक खड़गे
- रामलिंगा रेड्डी 
- जमीर अहमद खान 

आज शाम होगी कैबिनेट की पहली बैठक

शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही कर्नाटक सरकार का कार्य भी आज ही से शुरू हो गया है। शपथ लेने वाले सभी मंत्री आज शाम विधानसभा पहुंचेंगे।

शाम को ही नए मंत्रिमंडल की पहली कैबिनेट बैठक भी आयोजित होगी। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर फैसला लिया जाएगा। 

ये सब रहे मौजूद, इनकों नहीं मिला निमंत्रण

कर्नाटक में हुए शपथ ग्रहण समारोह में देशभर से सभी कांग्रेसी दिग्गज शामिल होने पहुंचे। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के अलावा एमके स्टालिन, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, शरद पवार, तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार, महबूबा मुफ्ती, फारुख अब्दुल्ला, भूपेश बघेल, सुखविंदर सिंह सक्खू, राहुल गांधी, प्रियंका गाँधी समेत कई दिग्गज नेता शामिल रहे।

हालांकि इस समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की कमी खली। दरअसल, कांग्रेस ने केजरीवाल को समारोह में आमंत्रित नहीं किया। इसी के साथ उद्धव ठाकरे भी समारोह में शामिल नहीं हुए।