जाट महाकुंभ Video: सिंगर अजय हुड्डा को आया गुस्सा! स्टेज पर से दे डाली ये चेतावनी, देखें क्या बोल गए सिंगर?

- जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित जाट महाकुंभ में फेमस सिंगर अजय हुड्डा ने भी प्रस्तुति दी। - प्रस्तुति के दौरान सिंगर को आया  गुस्सा। - सिंगर ने  प्रस्तुति बीच में ही रोक कर चेतावनी दे डाली।

जयपुर |  प्रदेश की राजधानी जयपुर में रविवार को आयोजित हुए जाट महाकुंभ में जाट समाज के दिग्गज नेताओं के अलावा मनोरंजन जगत की कई नामी हस्तियों ने भी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। 

जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित हुए इस जाट महाकुंभ में फेमस सिंगर अजय हुड्डा ने भी अपनी प्रस्तुति दी।

प्रस्तुति के दौरान सिंगर को गुस्सा भी आ गया और उन्होंने अपनी प्रस्तुति बीच में ही रोक कर चेतावनी भी दे डाली।

दरअसल, अजय हुड्डा की प्रस्तुति के दौरान साउंड सिस्टम में कुछ खराबी आ गई और आवाज बीच में ही बंद हो गई।

जिससे सिंगर को गुस्सा आ गया और उन्होंने साउंड सिस्टम वालों को स्टेट पर से ही चेतावनी देते हुए कहा कि, उनके पास सिर्फ 15 मिनिट का टाईम है, साउंड सिस्टम को सुधारने के लिए।