मिड-डे-मील आयुक्त व जिला प्रभारी: शिशु स्वास्थ्य केन्द्र और टाउनहॉल का निरीक्षण करने पहुंचे प्रभारी; उधर कचरा-गंदगी देख हुए नाराज ,अस्पताल कर्मियों को लगाई फटकार
MDM राजस्थान जयपुर के आयुक्त व जिले के प्रभारी सचिव विश्व मोहन शर्मा (vishv mohan sharma) ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र व निर्माणाधीन टाउलहॉल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आमजन से फीडबैक लेते हुए व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
जालोर | जालोर से खबर से खबर हैं MDM राजस्थान जयपुर के आयुक्त व जिले के प्रभारी सचिव विश्व मोहन शर्मा (vishv mohan sharma) ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र व निर्माणाधीन टाउलहॉल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आमजन से फीडबैक लेते हुए व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र में जननी व शिशु वार्ड, सर्जिकल वार्ड, निःशुल्क दवा जांच केंद्र सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए फटकार लगाई |
कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका अवलोकन कर अनुपस्थित कार्मिकों के बारे में जानकारी लेते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारी कार्मिकों को निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों के उपचार व सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी न रखें। उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र में बंद मिले शौचालय को खुलवाते हुए नियमित रूप इसके उपयोग के संबंध में कार्मिकों को निर्देश दिए।
जालोर में MCM का निरीक्षण करते प्रभारी सचिव व अन्य अधिकारी
इसके बाद जालोर के भीनमाल मार्ग पर स्थित निर्माणाधीन महात्मा गांधी टाउन हॉल (Mahatma Gandhi Town Hall), नर्सिंग कॉलेज व पुनर्वास केन्द्र रणछोड़ नगर व नर्सिंग कॉलेज लेटा का निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने टाउन हॉल में निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन कर कार्यों की धीमी गति के कारणों के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को स्वीकृत नक्शे के अनुरूप पूर्ण गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के साथ ही थर्ड पार्टी वैरिफिकेशन के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना (shivacharan meena) जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजीव कुमार सुथार, नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।