सुप्रीम कोर्ट ने हटाया बैन: दीदी के राज्य पश्चिम बंगाल में ‘द केरला स्टोरी’ को हरी झंड़ी
बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाका कर रही एक्ट्रेस अदा शर्मा अभिनीत फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ अब पश्चिम बंगाल में भी रिलीज हो सकेगी। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा लगाए गए बैन को हटा दिया है।
नई दिल्ली | इन दिनों देश के लोगों की जुबां पर छाई हुई विवादों में घिरी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को ममता दीदी के राज्य में भी हरी झंड़ी मिल गई है।
बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाका कर रही एक्ट्रेस अदा शर्मा अभिनीत फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ अब पश्चिम बंगाल में भी रिलीज हो सकेगी।
गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा लगाए गए बैन को हटा दिया है।
जिससे के बाद अब पश्चिम बंगाल के लोगों का भी फिल्म को सिनेमाघरों में देखने का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है।
बंगाल के लोग भी अब ‘द केरला स्टोरी’ को बड़े पर्दे पर देखने का आनंद ले सकेंगे।
सुप्रीम कोर्ट आज पश्चिम बंगाल में इस फिल्म पर लगाए गए बैन के खिलाफ दायर मेकर्स की याचिका पर सुनवाई हुई।
सुनवाई में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूर्ण की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि, पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर 8 मई को लगाई गई रोक का कोई पुख्ता आधार नजर नहीं आ रहा है।
ऐसे में इस फिल्म पर से रोक को हटाया जाता हैं। थिएटर को सुरक्षा मुहैया कराना राज्य सरकार का काम है।
अब फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट मे अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी।
बंगाल सरकार ने कहा था- ये फिल्म नफरत पैदा करती है
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म पर बैन लगाने के फैसले को सही बताते हुए कहा था कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ फर्जी फैक्ट्स पर आधारित है और इसमें हेट स्पीच है।
ये फिल्म समुदायों के बीच नफरत पैदा कर सकती है जिससे राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है।
लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया हैं कि, राज्य में
सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामे में पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा था कि थिएटर को सुरक्षा मुहैया कराना राज्य सरकार का काम है।