प्रशासन एवं अधिकारियो की मिलीभगत: जनता हो रही है परेशान, उपखण्ड अधिकारी से मुख्यमंत्री तक शिकायत में कोई हाथ नहीं लगा

जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र के राजपुरा गांव में मुख्य भीनमाल मार्ग से उड्ड की ढाणी तक जाने वाले रास्ते पर कास्तकरो द्वारा अतिक्रमण किया गया था जो रास्ता करीबन 5 से 6 साल से बंद है जो राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज होने के उपरांत भी जिला प्रशासन जालौर द्वारा उक्त रास्ते को खुलवाने के लिए अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है

उपखण्ड अधिकारी से मुख्यमंत्री तक शिकायत में कोई हाथ नहीं लगा

जालौर | जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र के राजपुरा गांव में  मुख्य  भीनमाल मार्ग से  उड्ड की ढाणी तक जाने वाले रास्ते पर कास्तकरो द्वारा अतिक्रमण किया गया था जो रास्ता करीबन 5 से 6 साल से बंद है जो राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज होने के उपरांत भी जिला प्रशासन जालौर द्वारा उक्त रास्ते को खुलवाने के लिए अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है और ना ही मौके से  अतिक्रमण को हटाया गया है  

वर्तमान समय में महादेवा राम के घर से भीनमाल मार्ग तक काश्तकारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसके बारे में जिला प्रशासन को 20 से 30  बार ईमेल और राजस्थान संपर्क तथा डाक के माध्यम से शिकायतें की लेकिन अभी तक जिला प्रशासन जालौर के द्वारा मौके से  अतिक्रमण नहीं हटाया | 

जसवंतपुरा उपखण्ड अधिकारी को जिला कलेक्टर जालोर एवं मुख्यमंत्री तक भी अपना पत्र भेज शिकायत दर्ज करवाई लेकिन तहसीलदार आदेश करता है तो उपखण्ड अधिकारी मौजूद नहीं होते है , तो कभी ग्राम पंचायत से कोई साधन की व्यवस्था नहीं मिलती हैं तो कही बार अतिक्रमणकर्मी शांति भाग करने लगते है तो राज्यसरकार द्वारा पुलिस प्रशासन के को नहीं भेजा जा रहा है |

कही न कही प्रशासन एवं अधिकारियो की मिलीभगत होने से आमजन के काम नहीं होते है |    

बारिश के समय मे पूरी तरह से बंद हो जाता है जिससे आमजन को आने जाने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग से जाने लोगो के लिए एकमात्र रास्ता यही है जो बारिश के समय पूर्णत बंद हो जाता है |
 
इस विषय पर जिला प्रशासन ध्यान देवे एवं गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करे

यह सरकार अब ऐसी हो रखी है की अतिक्रमण हटाने वाली जगह पर ध्यान नहीं दिया जाता है लेकिन जहा नहीं हटाना चाहिए वहा लोगो के घर उज्जड़े जाते है 

28 /09/ 2022 जिला कलेक्ट्रर. जालोर 

21/10/22 को मुख्यमंत्री 

27/07/23 तहसीलदार को