पुलिस एक्शन में : अतीक-अशरफ की हत्या के बाद अब सीएम योगी को गोली मारने की धमकी
अतीक और अशरफ की हत्या के दो दिन बाद ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोपी ने ये धमकी फेसबुक के जरिए दी है।
प्रयागराज | उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस सुरक्षा के बीच गोली मारकर हत्या करने के बाद से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं की सुरक्षा को लेकर भी खतरा बढ़ गया है।
इसी बीच यूपी के बागपत से मंगलवार यानि आज एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस महकमें में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस को एक्शन में आना पड़ा है।
अतीक और अशरफ की हत्या के दो दिन बाद ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है।
आरोपी ने ये धमकी फेसबुक के जरिए दी है।
पुलिस के अनुसार, अमन रजा नाम के एक शख्स ने फेसबुक पर सीएम योगी को गोली मारने की धमकी भरा मैसेज पोस्ट किया है।
सोशल मीडिया के एक यूजर ने इसका स्क्रीनशाट लेकर ट्विटर अकाउंट पर सीएम योगी, डीजीपी और अन्य अधिकारियों को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
जैसे ही पुलिस को इस मामले का पता चला पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
इस संबंध में बागपत कोतवाली प्रभारी एमएस गिल ने बताया कि एक शख्स ने फेसबुक पर सीएम योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी दी है।
पुलिस ने छानबीन में पाया कि अमन रजा नाम के शख्स ने फेसबुक पर सीएम योगी को गोली मारने की धमकी दी है।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपित अमन रजा बागपत का रहने वाला नहीं है।
इस बाबत पुलिस उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।
आपको बता दें कि, माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या करने के बाद से सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अब सीएम को गोली मारने की धमकी मिलने से पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।