भूल गए राजे को: पूर्व सीएम वसुंधरा को भाषण के लिए नहीं बुलाया, मंच पर अमित शाह ने टोका तो याद आया
उदयपुर में शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की विशाल रैली आयोजित हुई। जिसमें नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को भाषण के लिए आमंत्रित करने की जगह सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मंच पर बुलाया।
उदयपुर | Amit Shah Udaipur Rally: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जोरदार घामसान मचा हुआ है।
कांग्रेस अपनी सीटें बचाने और भाजपा उससे सीटें छीनने की फिराक में है।
ऐसे में दोनों ही पार्टियों के नेता प्रदेश में रैलियां कर माहौल बनाने में लगे हुए है।
हालांकि भाजपा ने अभी तक अपना चुनावी चेहरा सामने नहीं किया है। केवल पीएम नरेन्द्र मोदी के नाम पर ही लोगों से समर्थन मांगा जा रहा है।
राज्य में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर भी भाजपा की सियासत गरमाती दिख रही हैं।
राजे समर्थक उन्हें आगे लाने की बात कर रहे हैं तो पार्टी नेताओं का उनके प्रति रूझान कम ही देखने को मिल रहा है।
ऐसा ही कुछ नजारा अमित शाह की उदयपुर रैली में देखने को मिला।
दरअसल, उदयपुर में शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की विशाल रैली आयोजित हुई। जिसमें नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को भाषण के लिए आमंत्रित करने की जगह सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मंच पर बुलाया।
इसकी वजह से मंच पर अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई। जिसे भाजपा में गुटबाजी के तौर पर देखा जा रहा है।
जोशी के बाद था पूर्व सीएम राजे का संबोधन
दरअसल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के बाद पूर्व सीएम राजे का संबोधन था।
लेकिन मंच से संचालन कर रहे नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सीधे अमित शाह को आमंत्रित कर दिया।
ऐसे में शाह भी देखते रह गए और टोकते हुए राजे के संबोधन की बात कहते नजर आए।
इस दौरान वसुंधरा राजे में कुछ असहज नजर आई। हालांकि इसके बाद उन्होंने अपना संबोधन पूरा किया।
बता दें कि, इससे पहले गजेन्द्र सिंह शेखावत का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होने राजेन्द्र राठौड़ का राज लाने की बात कही थी।
वहीं, इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी की सभा में राजे को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।