rajasthan: इण्डियन डेयरी ऐसासियेशन और इण्डिया एक्सपो मार्ट की ओर से माह नवम्बर-2024 में जयपुर में होगा एक्सपो
सीतापुरा स्थित जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर में होने वाले एक्सपो में देशभर के डेयरी और स्वीट मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स, मशीनरी निर्माता और विशेषज्ञ भाग लेंगे
जयपुर । राजस्थान के पशुपालन, गोपालन, मत्स्य एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने आगामी नवम्बर 2024 में जयपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के डेयरी और स्वीट एक्सपो के पोस्टर का विमोचन किया। यह एक्सपो इण्डियन डेयरी एसोसिएशन के राजस्थान चैप्टर और इण्डिया एक्सपो मार्ट के संयुक्त आयोजन में सीतापुरा स्थित जेईसीसी कंवेक्शन सेंटर में आयोजित किया जाएगा।
पोस्टर अनावरण के अवसर पर इण्डियन डेयरी एसोसिएशन राजस्थान चैप्टर के चेयरमैन करुण चंडालिया, सचिव प्रीतेश जोशी, कोषाध्यक्ष गोविंद गुप्ता, प्रमुख उद्योगपति शिवराज सिंह बीठिया और इण्डिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड के वरिष्ठ महाप्रबंधक सम्बित कुमार मुण्ड भी उपस्थित थे।
इंडियन डेयरी एसोसिएशन राजस्थान चैप्टर के सचिव प्रीतेश जोशी ने बताया कि इस एक्सपो में देशभर से डेयरी और स्वीट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, मशीनरी निर्माता और विशेषज्ञ भाग लेंगे। साथ ही, एक्सपो में डेयरी और स्वीट मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में उपयोग में लाई जाने वाली अत्याधुनिक और नवीनतम तकनीक का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
कुमावत ने एक्सपो की सफलता की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आयोजन राजस्थान के परंपरागत डेयरी और स्वीट उद्योगों के विकास में नई दिशा प्रदान करेगा।