विधायकों का वन-टू-वन : सचिन पायलट के लिए उमड़ी भीड़ क्या कहती है, रंधावा जयपुर में लेकिन पायलट जनता के बीच

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आज जयपुर में लगातार विधायकों से फीडबैक ले रहे है लेकिन सचिन पायलट अपने दौरे के लिए सुबह ही निकल पड़े है. शेड्यूल के मुताबिक सचिन पायलट ने आज सुबह शाहपुरा पहुंचकर एक धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया

sachin pilot

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आज जयपुर में लगातार विधायकों से फीडबैक ले रहे है लेकिन सचिन पायलट अपने दौरे के लिए सुबह ही निकल पड़े है.

शेड्यूल के मुताबिक सचिन पायलट ने आज सुबह शाहपुरा पहुंचकर एक धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया और उसके बाद झुंझुनू के खेतड़ी में शहीद की मूर्ति का अनावरण करने के लिए निकल लिए. 


सचिन पायलट के इस दौरे को उस वक्त खास माना जा रहा है जब खुद राजस्थान कांग्रेस प्रभारी जयपुर में है और आज ही टोंक के विधायकों से फीडबैक लिया जाना है.

क्योकि पायलट खुद टोंक विधानसभा से विधायक है ऐसे में अपने तय कार्यक्रम में चलते पायलट ने रंधावा की मीटिंग में ना जाने का फैसला किया है. 

पायलट के रंधावा की मीटिंग में ना जाने के फैसले को इसलिए भी बोल्ड माना जा रहा है जब उनके अनशन के बाद लगातार ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि शायद सचिन पायलट के राजनीतिक भविष्य को लेकर कांग्रेस आलाकमान जल्दी ही कोई फैसला कर दे.

क्योकिं अब जिस तरह के इनपुट दिल्ली से मिल रहे है उसके बाद ऐसी सम्भावना बन रही है कि कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस शायद ही उनको लेकर कोई फैसला करे. ऐसे में अब सचिन पायलट ने आलाकमान का का दरवाजा ताकने के बजाय जनता के बीच जाने का फैसला कर लिया है

और आज के उनके कार्यक्रम में उमड़ी जबरदस्त भीड़ कही न कही कांग्रेस आलाकमान के लिए एक सबक हो सकती है. 


जयपुर से रवाना होते ही जगह-जगह सचिन पायलट का समर्थको ने गर्मजोशी से स्वागत किया और कार्यक्रम सथल तक उनके साथ भारी भीड़ मौजूद रही. अनशन के बाद यह सचिन पायलट का पहला पब्लिक इवेंट है

उमड़ी भारी भीड़ के बाद एक बार फिर सचिन पायलट आलाकमान को ये मेसेज देने में कामयाब हुए है कि धरातल पर वे कितने मजबूत है और उनके भृष्टाचार के खिलाफ उनके अनशन का जनता में कैसा मेसेज गया है.