हार कर भी दिल जीत ले गए: IPL में शतक जड़कर तीसरे ’अनकैप्ड खिलाड़ी’ बने राजस्थान रॉयल्स के ’यशस्वी’
यशस्वी जायसवाल के शतक जड़ते ही ये आईपीएल इतिहास का 78वां बन गया। जबकि, आईपीएल 2023 का ये तीसरा शतक रहा। यशस्वी जायसवाल आईपीएल में शतक लगाने वाले तीसरे ’अनकैप्ड’ खिलाड़ी बने।
मुंबई | आईपीएल 2023 अपने पूरे शबाब पर है। सभी टीमें बेहतर प्रदर्शन कर पॉइट टेबल में पहला मुकाम पाने की जंग में उतरी हुई हैं।
रविवार को आईपीएल इतिहास का 1000वां मैच खेला गया। जिसमें राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ।
इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने जमकर रनों की बरसात की। जिसके चलते इस मुकाबले में 400 से भी ज्यादा रन बने।
हालांकि, आखिर में मुंबई ने मैच का पांसा पलटते हुए राजस्थान को 6 विकेट से शिकस्त दी, लेकिन राजस्थान मैच हार कर भी दर्शकों के दिलों को जीत गई।
राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 212 रन बनाए थे।
जिसमें राजस्थान की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर का पहला शतक जमाया।
यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 62 गेंदों में ही 16 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 124 रन बनाए।
आईपीएल 2023 का तीसरा शतक
यशस्वी जायसवाल के शतक जड़ते ही ये आईपीएल इतिहास का 78वां बन गया। जबकि, आईपीएल 2023 का ये तीसरा शतक रहा।
तीसरे ’अनकैप्ड’ खिलाड़ी बने यशस्वी
यशस्वी जायसवाल आईपीएल में शतक लगाने वाले तीसरे ’अनकैप्ड’ खिलाड़ी बने।
उनसे पहले साल 2009 में मनीष पांडे और साल 2011 में पॉल वालथेटी ने अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर शतक लगाया था।
किसे कहते हैं ’अनकैप्ड’ खिलाड़ी ?
आपको बता दें कि, ’अनकैप्ड’ उन खिलाड़ियों को कहा जाता है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला होता है।
ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे यशस्वी जायसवाल वो खिलाड़ी है जिन्हें अभी तक भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है।
हालांकि, आईपीएल में उनके द्वारा खेली जा रही एक के बाद एक ताबड़तोड़ पारियों को देखते हुए लगाता है कि अब वो दिन ज्यादा दूर नहीं रहे हैं जब दर्शक यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में खेलते देख सकेंगे।