मैं बौद्धिक दिवालियापन का शिकार नहीं हूं: राजस्थान की राजनीति पर बोले रामदेव, मैंने मुंह खोला तो तूफान आ जाएगा

राजस्थान की राजनीति पर बोले रामदेव, मैंने मुंह खोला तो तूफान आ जाएगा
Baba Ramdev
Ad

Highlights

बाबा रामदेव ने कहा कि आजकल 99 प्रतिशत तक राजनीतिक बातें बंद कर दी है। जिससे योग, स्वदेशी और सनातन धर्म को विश्‍व में प्रतिष्‍ठा दिलवाने में अधिक फोकस कर सकूं। मैं बौद्धिक दिवालियापन का शिकार नहीं हूं। मानसिक और बौद्धिक रूप से विकलांग नहीं हूं। मैं देश के लिए एक विजन रखता हूं।

भीलवाड़ा | योग गुरू बाबा रामदेव का तो राजनीति से पूराना संबंध कहा जा सकता है हालांकि अब वे राजनीति और राजनेताओं के बीच कम ही दिखाई देते हैं।

बाबा रामदेव राजस्‍थान के भीलवाड़ा शहर में तीन दिवसीय योग शिविर में हिस्‍सा लेने पहुंचे तो उन्हें मीडिया ने घेर लिया।

अब मीडिया तो मीडिया है कई तरह के सवाल दाग देता है। ऐसे में योग गुरू बाबा रामदेव ने भी उनका जवाब दिया।

राजस्थान की राजनीति में चल रही सियासी जंग को लेकर बाबा रामदेव ने मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर भी कई बातें कही।

मैं सब से जुड़ा हुआ हूं चाहे गहलोत हो या फिर वसुंधरा

उन्होंने सीएम के साथ अपने अच्‍छे रिश्‍तों को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि मैं सबसे जुड़ा हुआ हूं।

राजनैतिक तौर पर मेरा किसी से कोई बैर नहीं है चाहे फिर गहलोत हो या फिर राजे। 

अपना पॉलिटिकल विजन रखना अलग बात है, लेकिन राजनीतिक रूप से पक्षपात या रागद्वेष करना वो स्‍वामी रामदेव नहीं करता है।

मेरा प्रेम अशोक गहलोत से भी पूरा है। मैं गहलोत के अच्‍छे कामों की तारीफ करता हूं तो वसुंधरा ने अच्‍छे काम किए उसकी बड़ाई करता हूं। 

आजकल योग, स्वदेशी और सनातन धर्म पर फोकस

बाबा रामदेव ने कहा कि आजकल 99 प्रतिशत तक राजनीतिक बातें बंद कर दी है। जिससे योग, स्वदेशी और सनातन धर्म को विश्‍व में प्रतिष्‍ठा दिलवाने में अधिक फोकस कर सकूं।

मैं बौद्धिक दिवालियापन का शिकार नहीं हूं। मानसिक और बौद्धिक रूप से विकलांग नहीं हूं। मैं देश के लिए एक विजन रखता हूं।

मैं मुंहफट आदमी हूं, बोला तो तूफान आ जाएगा

इसी के साथ बाबा रामदेव ने ये भी कहा कि, मैं राजनीतिक रूप से थोड़ा मुंहफट आदमी हूं।

वैसे कुछ गलत नहीं निकलेगा, लेकिन निकल गया तो भीलवाड़ा में 3 दिन का योग शिविर राजनीतिक अखाड़ा बन जाएगा।

अगर मैं राजनीतिक दृष्टि से टिप्‍पणी करता हूं तो मामला थोड़ा उलटा पुलटा होकर चारों तरफ आंधी तूफान से आने लगते हैं।

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष को भेजा जाए जेल 

इसी के  साथ बाबा रामदेव ये भी कहा कि, यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि देश के पहलवान जंतर-मंतर पर बैठे हैं और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर यौन दुराचार का आरोप लगा रहे हैं ऐसे व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए।

वह आए दिन मां, बहन और बेटियों के बारे में फालतू की बातें करता है। यह अत्यंत निंदनीय दुष्ट कार्य है, पाप है।

Must Read: न्यायालय ने दी मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को राहत, कांग्रेसी खेमा आहत 

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :