Rajasthan: राजकीय रामचन्द्र खेतान पॉलिटेक्निक में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन

राजकीय रामचन्द्र खेतान पॉलिटेक्निक में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन
Ad

Highlights

विद्यार्थी बाजार और उद्योग जगत की मांग के अनुरूप विशेष प्रक्षिशण प्राप्त कर प्रमुख कंपनियों में रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त सकेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न सीएसआर शिक्षा एवं उद्योग जगत के मध्य होने वाली साझेदारी से समाज को सशक्त करने में अपनी महती भूमिका निभाते है। इस अवसर पर डॉ. बैरवा ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया

जयपुर । उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा द्वारा गुरुवार को जयपुर के राजकीय रामचन्द्र खेतान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के सिविल अभियांत्रिकी विभाग में ‘एच.जी की कौशलशाला’ (सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस) का लोकार्पण किया गया। यह सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस राजकीय रामचन्द्र खेतान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय एवं एच.जी. इन्फ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड की परोपकारी संस्था एच.जी फाउंडेशन के मध्य सीएसआर के तहत हुए एमओयू की क्रियान्विति है।   

इस अवसर पर डॉ. बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार युवाओं के कौशल विकास को बढ़ावा देकर रोजगार के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने सीएसआर को आधुनिक भामाशाह का स्वरुप बताते हुए कहा कि इस सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के माध्यम से विद्यार्थी केवल किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रह सकेंगे बल्कि अपने व्यावहारिक ज्ञान एवं कौशल को निखार कर भविष्य के लिए खुद को तैयार कर सकेंगे।

विद्यार्थी बाजार और उद्योग जगत की मांग के अनुरूप विशेष प्रक्षिशण प्राप्त कर प्रमुख कंपनियों में रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त सकेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न सीएसआर शिक्षा एवं उद्योग जगत के मध्य होने वाली साझेदारी से समाज को सशक्त करने में अपनी महती भूमिका निभाते है। इस अवसर पर डॉ. बैरवा ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया।

तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक  अंशु सहगल ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के तहत तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में 365 एमओयू किये गए है, इन एमओयू को जल्द ही धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा। जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। एच.जी. इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक डॉ. दिनेश गोयल ने राइजिंग राजस्थान के सफल आयोजन को राज्य सरकार की विशेष उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस कौशलशाला की तरह ही अन्य एमओयू के माध्यम से युवाओं को व्यवहारिक कौशल में प्रशिक्षित करके सीधे तौर पर रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न कर्मयोगियों को उत्कृष्ट कार्य सेवा के लिए प्रशंसा पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट ऑफ़ सिविल इंजीनियर की सीईओ श्रीमती माया ठाकुर, HGIEL  के सीएफओ  राजीव मिश्रा, राजकीय रामचन्द्र खेतान पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य  विनोद जांगिड़ एवं समस्त विद्यार्थी एवं प्रवक्ता गण उपस्थित थे।

Must Read: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विजनरी सोच व युवाओं के जोश से 2047 तक सबसे प्रगतिशील देश होगा 'हिन्दुस्तान' : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :