Politics: कांग्रेस के पापों को धोने में लग रहा है समय, व्यक्तिगत नहीं, समान अवसर को मिलेगी प्राथमिकता:— मदन राठौड़

कांग्रेस के पापों को धोने में लग रहा है समय, व्यक्तिगत नहीं, समान अवसर को मिलेगी प्राथमिकता:— मदन राठौड़
Madan Rathore
Ad

Highlights

  1. गहलोत ने अनियमित और अव्यवस्थित ढंग से बना दिए थे वार्ड व पंचायतें:— मदन राठौड़ 

  2. कांग्रेसी नेताओं की आलोचनात्मक प्रवृत्ति, छिद्रान्वेषण और आलोचना करने के है आदी  :— मदन राठौड़ 

जयपुर, 15 जुलाई 2025। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि "कांग्रेस ने जो पाप किए थे, उन पापों को धोने में समय लग रहा है।" गहलोत सरकार ने अनियमित और अव्यवस्थित ढंग से वार्ड और पंचायतों का गठन किया, कोई वार्ड 250 मतदाताओं का तो कोई 8000 मतदाताओं का बना दिया गया। अब भाजपा सरकार इन सभी गलतियों को सुधार कर व्यवस्थापन का कार्य कर रही है, जिससे सभी को समान अवसर मिल सके। किसी के व्यक्तिगत लाभ के लिए वार्ड या पंचायतों का गठन नहीं होना चाहिए। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस की आलोचनात्मक प्रवृत्ति पर भी प्रहार किया और कहा कि "कांग्रेस को केवल छिद्रान्वेषण और आलोचना की आदत हो गई है। वो हर समय नकारात्मक सोच के साथ रहते हैं। उन्हें अब सकारात्मक पहल करनी चाहिए।" भाजपा की सरकार पंचायत और निकाय चुनावों में पारदर्शिता और समानता सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रही है।


विधानसभा उपचुनाव और निकाय उपचुनावों के परिणामों का हवाला देते हुए मदन राठौड़ ने कहा, "36 में से 29 सीटें भाजपा ने जीती हैं, इसके बावजूद कांग्रेस खुद को विजयी बता रही है तो यह कांग्रेसियों के लिए चिंतन का विषय है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को जयपुर के दादिया क्षेत्र में सहकारिता विभाग के सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से  सहकारिता विभाग से जुड़ी जनता पहुंचेगी और भाजपा कार्यकर्ता भी केंद्रीय मंत्री शाह से मार्गदर्शन प्राप्त करेगें। यह कार्यक्रम सहकारिता क्षेत्र को सशक्त बनाने और आमजन को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।
सहकारिता के माध्यम से लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं। 

संयोजक, भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग

Must Read: मिशन पर रवाना हुआ जादूगर का गारंटी रथ, 12 दिनों में 4400 किलोमीटर से अधिक की दूरी करेगा तय

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :