अधिशासी अभियंताओं की समीक्षा बैठक : उपभोक्ताओं को मिले बिना ट्रिपिंग के बिजली -चेयरमैन डिस्काॅम्

उपभोक्ताओं को मिले बिना ट्रिपिंग के बिजली -चेयरमैन डिस्काॅम्
Review meeting of executive engineers
Ad

Highlights

डिस्काॅम चेयरमैन ने कहा कि अधिशासी अभियन्ता सब-डिविजन कार्यालयों में जाएं और मौका सत्यापन के लिए घरेलू कनेक्शन की लम्बित पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण करवाएं। यह भी सुनिश्चित करें कि कनेक्शन के उपरान्त प्रथम बिल जारी करने का कार्य भी समय पर हो

जयपुर। चेयरमैन डिस्काॅम्स एवं जयपुर डिस्काॅम की प्रबन्ध निदेशक सुश्री आरती डोगरा ने जयपुर डिस्काॅम के अधिशासी अभियन्ताओं को सभी लम्बित घरेलू  कनेक्शन शीघ्र जारी करने तथा ट्रिपिंग रहित बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं।  

सुश्री डोगरा  शुक्रवार को विद्युत भवन के काॅन्फ्रेंस हाल में डिवीजन वाईज लम्बित घरेलू कनेक्शन, 33 केवी एवं 11केवी फीडर्स पर ट्रिपिंग की स्थिति की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने लम्बित घरेलू कनेक्षनों की समीक्षा करते हुए  निर्देश दिए कि सर्विस लाइन के सभी लम्बित घरेलू कनेक्षनों को शीघ्र जारी कराना  सुनिश्चित करें और जाॅब वर्क वाले  कनेक्शनो को भी अतिरिक्त प्रयास करते हुए प्राथमिकता से जारी कराएं।  कनेक्शन समय पर जारी होने से उपभोक्ता के सन्तुष्टि स्तर में बढोतरी होगी और निगम को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति भी होगी।

डिस्काॅम चेयरमैन ने कहा कि अधिशासी अभियन्ता सब-डिविजन कार्यालयों में जाएं और मौका सत्यापन के लिए घरेलू कनेक्शन की लम्बित पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण करवाएं। यह भी सुनिश्चित करें कि कनेक्शन के उपरान्त प्रथम बिल जारी करने का कार्य भी समय पर हो।

सुश्री डोगरा ने 33केवी व 11केवी फीडर ट्रिपिंग की सितम्बर माह तक की स्थिति की समीक्षा करते हुए  अधिशासी अभियन्ताओं को  निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को बिना ट्रिपिंग के विद्युत आपूर्ति की जाए। इसके लिए सिस्टम में सुधार की जो भी  आवश्यक कार्यवाही की जानी है उसको करें। उन्होंने  अधिशासी अभियन्ताओं को कहा कि फील्ड विजिट के दौरान बार-बार जलने वाले ट्रांसफार्मर, टेढ़े पोल, लटकती हुई लाइन व अन्य सभी चीजों को भी देखकर उनका सुधार करवाएं।

बैठक में निदेशक  तकनीकी एस.एस.नेहरा, सीसीओए ए.के.जोशी, वाई.एस.राठौड़, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता टीएस एण्ड क्यूसी ए.के.त्यागी सहित जयपुर डिस्काॅम के लगभग 60  अधिशासी अभियन्ता मौजूद रहे।

Must Read: पशुधन को मिलेगी त्वरित उत्कृष्ट चिकित्सकीय सेवाएं- गौवंश संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :