Rajasthan: मूर्तिकारों ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की प्रतिमा बनाई

मूर्तिकारों ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की प्रतिमा बनाई
Ad

Jaipur | श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सुप्रीमो स्व सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 7.5 फिट की आदमकद प्रतिमा का अनावरण गोगामेड़ी में हुआ ,जिसका निर्माण मूर्तिकार महावीर भारती और मूर्तिकार निर्मला कुलहरी द्वारा किया गया, इस अवसर पर उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह व शीला सुखदेव सिंह गोगामेड़ी द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया |

मूर्तिकार महावीर ने बताया प्रतिमा अष्टधातु से बनाई गई है जिसका वजन 500 किलो ओर बनाने में 4 माह का समय लगा , मूर्तिकार निर्मला ने बताया कि  सुखदेव सिंह जी मूर्ति के अलग बगल में राजस्थान की सबसे बड़ी 21 फिट ऊंची 2 तलवारों को भी लगाया गया है जिस पर राजस्थानी डिजाइन बनाए गए है और विशेष गोल्डन कलर को किया गया है

प्रतिमा अनावरण में आने वाले अतिथियों को देने के लिए सुखदेव गोगामेड़ी जी की छोटी 50 प्रतिमाएं भेंट की गई वो भी इन दोनों मूर्तिकारों द्वारा बनाई गई है मूर्तिकार महावीर भारती का जन्म स्थान नोहर है व मूर्तिकार निर्मला कुलहरी का जन्म स्थान झुंझुनूं है

दोनों मूर्तिकार सहपाठी है और जयपुर में भारती शिल्पकला स्टूडियो में भारत में सबसे ज्यादा महाराणा प्रताप की प्रतिमाएं बनाने का गौरव हासिल किए हुए है महावीर व निर्मला को प्रधानमंत्री मोदी जी ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सम्मानित किए जा चुके है

Must Read: सचिन पायलट के लिए उमड़ी भीड़ क्या कहती है, रंधावा जयपुर में लेकिन पायलट जनता के बीच

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :