योगी आदित्यनाथ भीनमाल में : एक वर्ष में रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे, CM योगी पीर शांतिनाथजी महाराज के लिए यह बोले

Ad

Highlights

योगी आदित्यनाथ ने कहा जालोर धर्म नगरी है और इस नीलकंठ मंदिर ने आने वाले 15 सौ वर्षों के लिए एक मानक स्थापित किया है। सबसे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर व कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी भीनमाल नगरी में आकर दर्शन कर चुके हैं।

जालोर | शहर से 72 किलोमीटर दूर भीनमाल शहर में नीलकंठ महादेव मंदिर में चल रहे 10 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि एक वर्ष में रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे।

श्री नीलकण्ठ महादेव मंदिर के 'प्रांगण नवनिर्माण एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव' में उन्होंने कहा कि अयोध्या में बना भव्य मंदिर देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।वे कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

इस आयोजन में कार्यक्रमों की शृंखला ने धार्मिकता से ओतप्रोत माहौल तैयार कर दिया। योगी ने इस आयोजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि जालोर के महान संत पीर शांतिनाथ महाराज का विशेष सान्निध्य हमेशा रहा है। योगीराज पीर शांतिनाथ महाराज का  सान्निध्य एक लम्बे समय तक मिलता रहा है।

इस मौके पर योगी ने कहा कि यह एक पुनीत आयोजन भगवान नीलकंठ की कृपा बरसाने वाला है। लोगों के जीवन में भक्ति, शक्ति, समृद्धि और चेतना की कामना के साथ जयश्रीराम कहते हुए योगी ने अपना सम्बोधन समाप्त किया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा जालोर धर्म नगरी है और इस नीलकंठ मंदिर ने आने वाले 15 सौ वर्षों के लिए एक मानक स्थापित किया है। सबसे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर व कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी भीनमाल नगरी में आकर दर्शन कर चुके हैं।

कुछ दिनों से यहां पर सिलसिला जारी है । दिनांक 19 जनवरी को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी आए थे। यही नहीं योग गुरु बाबा रामदेव भी यहां पहुंचे। दो दिन पहले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी यहां पहुंचे थे। राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर और पूर्व मंत्री रतन देवासी ने भी यहां भी आकर गए हैं। 

Must Read: 12 Nov को युवक कांग्रेस का कृषि और बिजली मुद्दों पर प्रदर्शन

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :