Highlights
विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भाजपा की दिग्गज नेता और प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने एक जनसभा में अपने रिटायर्डमेंट की बात कह कर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है।
जयपुर | राजस्थान में भाजपा के मुख्यमंत्री फेस को छिपाए जाने और पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर ही चुनाव लड़ती दिख रही भाजपा में हैरान करने वाली बात सामने आई है।
विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भाजपा की दिग्गज नेता और प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने एक जनसभा में अपने रिटायर्डमेंट की बात कह कर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है।
राजस्थान में चुनावी रंगत परवान पर है और प्रत्याशी अपना नामांकन भरने में व्यस्त है।
वहीं, वसुंधरा राजे भी आज अपना नामांकन भरने जा रही हैं, उससे पहले शुक्रवार को वसुंधरा राजे झालावाड़ पहुंची थी।
यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि, राजस्थान का नव निर्माण होगा, फिर से कमल खिलेगा और फिर से वैसा ही विकास होगा जैसा हमारी पिछली बीजेपी सरकारों में हुआ था।
लेकिन इस दौरान उन्होंने ये भी कह दिया कि अब मुझे रिटायर हो जाना चाहिए।
कईयों ने बजाना शुरू कर दिया तालियां
राजे के ये बोलते ही सभा में बैठे कई लोग हैरान हो गए तो कईयों ने तालियां बजाना शुरू कर दिया।
इससे पहले कि पूर्व सीएम अपनी लाइन का मतलब बता पातीं, उससे पहले ही सभा में बैठे लोग तालियां बनाने लग गए।
लेकिन राजे ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि, अपने बेटे और आपके क्षेत्र के सांसद दुष्यंत को बोलते हुए सुनकर अब मुझे लग रहा है कि मैं रिटायरमेंट ले सकती हूं।
उन्होंने कहा, लोगों ने ’सांसद साहब’ को सही प्रशिक्षण और स्नेह दिया है और उन्हें सही रास्ते पर रखा है। अब उन्हें उनके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।
लेकिन सभा में बैठे लोग राजे की बात पूरी होने से पहले ही उनके रिटायर्डमेंट की बात पर तालियां बजाने लग गए।
राजे की इस सभा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आज भरेंगी नामांकन
आपको बता दें कि आज भाजपा और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरेंगे।
इनमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी शामिल हैं। राजे का झालावाड़ से यह 10वां नामांकन होगा।
उन्होंने यहां से अपना पहला नामांकन नवंबर 1989 में सांसद के लिए भरा था। इसके बाद लगातार 5 बार सांसद और 4 बार विधायक चुनी र्गइं।
राजनीति