जाते-जाते तर कर रहा मानसून: जोरदार बारिश के बाद माही बांध के 16 गेट खोले, लगातार बढ़ रहा पानी
बांसवाड़ा जिले में तो बीते 2 दिन से तेज बारिश का ऐसा दौर चालू है कि माही बांध पूरी तरह से लबालब हो चुका हैं और शनिवार को तो डैम के 16 गेटों को खोल दिया गया है।
बांसवाड़ा | विदाई से पहले मानसून ने एक बार फिर से अपनी रहमत बरसा दी है।
जिसके चलते राजस्थान के कई जिलों में जोरदार बारिश का दौर चल पड़ा है और बांधों के गेट तक खोलने पड़ गए हैं।
करीब डेढ महीने से बारिश का इंतजार कर रही राजधानी जयपुर में भी मानसूनी बादल पिछले दो दिन से जमकर बरस रहे हैं।
तो वहीं बांसवाड़ा जिले में तो बीते 2 दिन से तेज बारिश का ऐसा दौर चालू है कि माही बांध पूरी तरह से लबालब हो चुका हैं और शनिवार को तो डैम के 16 गेटों को खोल दिया गया है।
इनमें से 8 गेट एक-एक मीटर और 2 गेट आधा-आधा मीटर तक खोले गए हैं। माही का पानी राजस्थान और गुजरात होता हुआ अरब सागर में जाकर मिलता है। माही बांध में मध्यप्रदेश से भी पानी आता है।
जानकारी के अनुसार जिले के केसरपुरा क्षेत्र में सर्वाधिक 142 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
माही बांध के मुख्य अभियंता के अनुसार, बांध का जलस्तर 280 मीटर के पार पहुंच गया है। बांध से करीब 50000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
बता दें कि माही बांध की भराव क्षमता 281.50 मीटर है। ऐसे में बांध में लगातार हो रही पानी की आवक को देखते हुए बांध के 16 गेटों को खोलने का फैसला लिया गया है। बांध के गेट खोलने से पहले हाईअलर्ट जारी कर दिया गया।