Highlights
जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (JNUV) के खेल कैंपस में नाबालिग से गैंगरेप की घटना सामने आई है। इस गैंगरेप की वारदात को भी जेएनवीयू में पढ़ने वाले तीन छात्रों ने अंजाम दिया है।
जोधपुर | राजस्थान छात्रसंघ चुनाव 2023 से पहले एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आ गया है।
जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (JNUV) के खेल कैंपस में नाबालिग से गैंगरेप की घटना सामने आई है। इस गैंगरेप की वारदात को भी जेएनवीयू में पढ़ने वाले तीन छात्रों ने अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस की पकड़ में आए तीनों आरोपियों ने एक प्रेमी जोड़े को बातों में लेकर उन्हें पनाह देने का झांसा दिया और अपने साथ जेएनवीयू के ओल्ड कैंपस के हॉकी ग्राउंड में ले गए।
यहां तीनों आरोपियों ने लड़के को बंधक बनाया और उसके सामने ही नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया।
आरोपियों ने सुबह करीब 5 बजे ग्राउंड में लोगों को देखकर बंधक बनाए लड़के को छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए।
रविवार सुबह जब के खेल मैदान में लोगों ने गैंगरेप पीड़ित लड़की और उसके साथी को इस हालत में देखा तो जेएनवीयू ओल्ड कैंपस पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी।
4 घंटे में पुलिस ने पकड़ लिए आरोपी
प्रेमी जोड़े के बताए अनुसार, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 4 घंटे के भीतर ही गैंगरेप के आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
इससे पहले पुलिस ने पीड़िता का प्राथमिक उपचार करवाया और पूछताछ की।
पुलिस के अनुसार, विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला एक छात्र नेता अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है।
ब्यावार से भागकर जोधपुर पहुंचा था प्रेमी जोड़ा
जोधपुर में हुई इस शर्मनाक वारदारत को लेकर पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर के ब्यावार से एक प्रेमी जोड़ा घर से भागकर जोधपुर आया था।
इनका यहां से अहमदाबाद भागने का प्लान था। ऐसे में दोनों बस स्टैंड से बाहर आने के बाद होटल की तलाश कर रहे थे।
रात में रुकने के लिए दोनों ने पावटा स्थित एक लॉज में कमरा लिया, लेकिन यहां लॉज संचालक ने शराब के नशे में लड़की के साथ छेड़छाड़ की तो दोनों वहां से भागकर पावटा चौराहे पर आ गए।
आरोपी युवकों ने फंसाया जाल में
प्रेमी जोड़े को अकेला देख जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले तीनों आरोपियों ने दोनों को अपने जाल में फंसा कर दोस्ती की और मदद करने की बात कहकर अपने साथ ले आए।
आरोपियों ने उनका भरोसा जीतने के लिए उन्हें खाना भी खिलाया।
पुलिस ने आरोपियों को ऐसे किया गिरफ्तार
वारदात की जानकारी मिलने के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने सबसे पहले घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी को खंगाला और पूछताछ के आधार पर एक आरोपी की पहचान सुनिश्चित की।
इसके बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए उसे ट्रेस करते हुए रातानाडा के गणेशपुरा पहुंची तो तीनों आरोपी वहीं मिले।
पुलिस को देख भागे आरोपी, पहाड़ी से गिरे
पुलिस को देख तीनों आरोपी पहाड़ी की ओर भागने लगे और पहाड़ी से गिर गए। जिससे 2 आरोपियों के पांव में फैक्चर हो गया और एक के हाथ में चोट आ गइ।
पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया और इलाज करवाकर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले लॉज के संचालक को भी गिरफ्तार किया है।
इस घटना को लेकर अब भाजपा भी आक्रामक हो गई है और गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस सरकार को घेरा है।
#ABVP_से_अपनी_बहन_बेटियों_को_बचाओ pic.twitter.com/yRGKeuZ2S0
— Rahul choudhary (@Rahulch6377) July 16, 2023