बेकाबू हुआ कोरोना: एक दिन में 28 लोगों की मौत, साढ़े 11 हजार पार नए संक्रमित, राजस्थान में भी हाल बुरा

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,692 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं जबकि, कोरोना से 28 संक्रमितों की मौत भी हो गई है।  बता दें कि, 20 अप्रैल यानि बीते दिन कोरोना के 12580 नए मामले दर्ज किए गए थे और 29 मौतें हुई थी।

Covid 19

नई दिल्ली  | भारत में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी बढ़ रही है।

हर रोज 10 हजार के करीब नए संक्रमित दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा डराने वाली बात ये है कि, कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ गया है। 

लगातार मिल रहे नए मरीजों के चलते देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर  66 हजार के पास पहुंच गए है।

इसी बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,692 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं जबकि, कोरोना से 28 संक्रमितों की मौत भी हो गई है। 

बता दें कि, 20 अप्रैल यानि बीते दिन कोरोना के 12580 नए मामले दर्ज किए गए थे और 29 मौतें हुई थी।

वहीं, 19 अप्रैल को कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 38 पहुंच गया था।

बीते एक महीने में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों का आंकड़ा डराने वाला रहा है। 

अगर बात की जाए आज से एक महीने पहले कि तो पिछले महीने की 22 मार्च को कोरोना के कुल 1 हजार 134 नए संक्रमित दर्ज हुए थे और मरने वालों का आंकड़ा केवल 5 था।

लेकिन एक महीने बाद ही संक्रमण की रफ्तार इस कदर फैली की 21 अप्रैल यानि आज कोरोना के 11 हजार 692 नए मामले दर्ज हुए हैं और मौतों का आंकड़ा 28 पहुंच चुका है।

राजस्थान में बढ़ता जा रहा संक्रमण

कोरोना संक्रमण को लेकर राजस्थान सरकार भी अलर्ट है। यहां लगातार कोरोना के नए केस बढ़ते दिख रहे हैं। 

राज्य में गुरूवार कोा कोरोना के 669 नए संक्रमित दर्ज किए गए हैं और झालावाड़ में 1 मरीज की मौत हो गई है। 

राजधानी जयपुर फिर से कोरोना का गढ़ बनता दिख रहा है। यहां पिछले 24 घंटे के दौरान 108 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। 

देश के कई राज्यों में दैनिक मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और केरल समेत महाराष्ट्र के मुंबई में मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया गया है।