सिरफिरा आशिक: 32 साल के शादीशुदा युवक ने 20 साल की गर्लफ्रेंड को चाकू से गोदा, स्टेटस लगाया- जो मेरा है और किसी का नहीं हो सकता
सनकी आशिक ने गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद वॉट्सऐप के स्टेटस पर प्रेमिका के साथ खुद की फोटो लगाई और साथ में लिखा- माई लाइफ, जो मेरा है, बस मेरा है। किसी का नहीं हो सकता। मैं किसी से समझौता नहीं कर सकता।
झुंझुनूं | राजस्थान के झुंझुनूं जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में तनाव जैसा माहौल बना हुआ है।
यहां एक सिरफिरे आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड का चाकू से गला काटकर हत्या कर दी है।
सनकी आशिक ने गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद वॉट्सऐप के स्टेटस पर प्रेमिका के साथ खुद की फोटो लगाई और साथ में लिखा- माई लाइफ, जो मेरा है, बस मेरा है। किसी का नहीं हो सकता। मैं किसी से समझौता नहीं कर सकता।
इसके बाद इस सिरफिरे ने भी फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
ये पूरा मामला शुक्रवार देर रात 1 बजे का बताया जा रहा है जो झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के हांसलसर गांव का है।
राजेन्द्र गुढ़ा पहुंचे मौके पर
शुक्रवार को अपनी ही सरकार को घेरने के चलते मंत्री से बर्खास्त हुए विधायक राजेंद्र गुढ़ा भी मौके पर हालातों का जायजा लेने पहुंचे।
उन्होंने इस घटना पर रोष जताया है। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति देखी जा रही है। जिसके चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
32 साल का शादीशुदा था सिरफिरा आशिक
जानकारी के अनुसार, हांसलसर गांव का रहने वाला 32 साल का सिरफिरा आशिक सुरेश शराब व्यवसायी था।
सुरेश के गांव में ही दो ठेके है। उसके खिलाफ अवैध शराब की तस्करी के 4-5 मामले भी दर्ज थे।
वह शादीशुदा था और उसकी 3 साल पहले शादी हुई थी। शादी के एक साल बाद उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई थी।
20 साल की युवती से करता था प्रेम
शराब व्यवसायी सुरेश अपने ही गांव की 20 साल की युवती प्रियंका से प्रेम करता था।
मृतक प्रियंका अविवाहित थी और बीएड की तैयारी कर रही थी।
युवती की शादी दूसरी जगह करना चाहते थे घरवाले
पुलिस के अनुसार, सुरेश और प्रियंका काफी समय से रिलेशन में थे।
सुरेश उस युवती से शादी करना चाहता था और लगातार दबाव बना रहा था, लेकिन युवती के घर वाले इसके लिए राजी नहीं थे।
युवती के परिजन उसकी शादी दूसरी जगह करना चाहते थे। इसी बात से युवक उसके परिजनों से नाराज था।
घर में घुसकर किया हमला
वारदात की रात प्रियंका अपने माता-पिता और बुआ के लड़के साथ कमरे में सो रही थी।
ऐसे में मौका पाकर युवक सुरेश ने रात 1 बजे युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
युवती के चिल्लाने पर परिजन जागे तो सुरेश मौके से फरार हो गया।
परिजन युवती को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन हालात गंभीर होने के चलते उसे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में रेफर किया जहां उसे
मृत घोषित कर दिया गया।
प्रेमिका की हत्या के बाद युवक बाइक पर अपने मामा के घर पहुंच गया और फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।