हनुमानगढ़ में भीषण हादसा: लोक देवता गोगाजी को धोक लगाने गोगामेड़ी आए पांच दोस्तों में से 4 की सड़क हादसे में मौत, एक साथ पढ़े थे सभी

कार सवार पांच दोस्त हरियाणा के हिसार से लोक देवता गोगाजी को धोक लगाने के लिए गोगामेड़ी आए थे। धोक लगाने के बाद सभी दोस्त खुशी-खुशी घूमने निकले थे। इस दौरान नोहर-भादरा मार्ग पर नोहर की ओर आते समय उनकी कार की भिड़ंत पिकअप से हो गई।

Hanumangarh Road Accident

हनुमानगढ़  | Hanumangarh Road Accident: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें पांच दोस्तों में से 4 की मौत हो गई। 

ये हादसा शनिवार देर रात 11 बजे गोगामेड़ी थाना क्षेत्र के गांव परलीका के पास पिकअप और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत से हुआ है। 

इस दर्दनाक हादसे में चार की मौत हो गई। ये सभी हरियाणा के हिसार के रहने वाले थे। 

लोक देवता गोगाजी को धोक लगाने आए थे गोगामेड़ी

गोगामेड़ी थानाधिकारी के अनुसार, कार सवार पांच दोस्त हरियाणा के हिसार से लोक देवता गोगाजी को धोक लगाने के लिए गोगामेड़ी आए थे।

धोक लगाने के बाद सभी दोस्त खुशी-खुशी घूमने निकले थे। इस दौरान नोहर-भादरा मार्ग पर नोहर की ओर आते समय उनकी कार की भिड़ंत पिकअप से हो गई।

एक साथ पढ़े थे पांचों दोस्त

इस भीषण टक्कर में वाहनों के परखच्चे उड़ गए और हादसे में कार सवार 30 साल के अनिल, 32 साल के सुरेंद्र, 21 साल के कृष्ण और 24 साल के राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। 

जबकि 26 साल का सचिन का कृष्ण घायल हो गया। जिसके उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

वहीं, शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। बताया जा रहा है कि पांचों दोस्तों ने एक साथ पढ़ाई की थी।

मृतकों में एक दोस्त है शादीशुदा

बताया जा रहा है कि पांच दोस्तों में जिन चार की मौत हुई है। उनमें तीन दोस्त तो अविवाहित हैं, लेकिन एक दोस्त अनिल की शादीशुदा था। 

अनिल फोटोग्राफी का काम करता था जबकि सुरेंद्र प्राइवेट जॉब करता था।