’काल’ बना रविवार: दो सड़क हादसों में पिता-पुत्र समेत 4 की मौत, पत्नी बच्चे अस्पताल में भर्ती 

रविवार की सुबह कई श्रद्धालुओं के लिए ’काल’ बनकर आई। राजस्थान में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिनमें बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं। 

File Photo

जयपुर | रविवार की सुबह कई श्रद्धालुओं के लिए ’काल’ बनकर आई। राजस्थान में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। 

घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिनमें बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं। 

नईनाथ मंदिर से आते समय हुआ हादसा

पहला दुखदायी हादसा जयपुर जिले के बस्सी में हुआ है। यहां एक वाहन ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी जिसमें पिता और बेटे की मौत हो गई। 

जबकि दो बच्चों सहित मां गंभीर रूप से घायल हो गई। तीनों को सवाई मानसिंह अस्पताल रैफर किया गया है। 

पुलिस के मुताबिक, ये हादसा बस्सी-तुंगा सड़क मार्ग पर हुआ है। बाइक पर सवार होकर एक ही परिवार के 5 सदस्य नई का नाथ मंदिर बासखोह से दर्शन कर लौट रहे थे। 

इसी दौरान रविवार तड़के एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। 

सूचना पर बस्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। साथ ही तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करावाया। 

हादसे के बाद वाहन चालक रूका नही और मौके से फरार हो गया। 

रामदेवरा जा रहे तीन श्रद्धालुओं को ट्रेलर ने कुचला

रविवार को पाली जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें तीन श्रद्धालुओं को ट्रेलर ने कुचल दिया। 

ये तीनों एक बाइक पर सवार होकर गुजरात से रामदेवरा जा रहे थे। 

इस सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक को गंभीर घायलावस्था में पाली के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

ये हादसा पाली जिले में नेशनल हाइवे-162 पर रामासिया के पास रविवार तड़के हुआ है। 

घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। 

पुलिस के अनुसार, गुजरात के वडगांव के रहने वाले तीन लोग बाइक से रामदेवरा में रामदेव बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। 

तड़के रामासिया गांव के पास लघुशंका के लिए रुके तो पीछे से आ रहे ट्रेलर ने तीनों को कुचल दिया। 

पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है।