AJMER: तरह-तरह की झांकियो के साथ झूलेलाल का जुलुश निकाला जिसमे विधयक और स्पीकर ने जमकर खेला डांडिया

कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस (POLICE) की ओर से भी 500 से ज्यादा पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है।

चेटीचंड का ऐतिहासिक जुलूस

अजमेर | भगवान झूलेलाल की जयंती चेटीचंड को अजमेर में सिंधी समाज की ओर से दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम मंदिर से जुलूस की शुरुआत कि गई है। पूजा-अर्चना कर एवं संतों के आशीर्वाद के बाद जुलूस को शुरू किया गया है।

जुलूस में सबसे आगे भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय लाई गई प्रज्ज्वलित ज्योत को भी सबसे आगे दर्शन के लिए रखा गया है। स्पीकर देवनानी (VASUDEV DEVNANI) और अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल (ANITA BHADEL) ने डांडिया किया |

चेटीचंड का ऐतिहासिक जुलूस शहर में 8KM तक का भ्रमण करेगा उसमे जुलूस में बहिराणा साहिब की सवारी के साथ 56 झांकियों की श्रंखला, जुलूस में संतों के साथ समाज के 5000 लोग शामिल हैं |

करीब 1 किलोमीटर लंबाई के जुलूस की व्यवस्थाओं को संभालने के लिए 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। इस बार जुलूस में 56 अलग-अलग झांकियाें को शामिल किया गया है। कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस (POLICE) की ओर से भी 500 से ज्यादा पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है।

जुलूस का मार्ग

झूलेलाल धाम से दिल्ली गेट, गंज, फव्वारा सर्किल, टेलीफोन एक्सचेंज, आगरा गेट, नया बाजार, चूड़ी बाजार, जीपीओ, गांधी बाजार, मदार गेट, क्लॉक टावर, शिवाजी पार्क, पड़ाव, संत कंवरराम धर्मशाला, केसरगंज चक्कर, रावण की बगीची, तिलक नगर, आशा गंज, सीता गौशाला तिराहा, सुखाड़िया नगर, हालाणी दरबार, हेमू कालानी चौक, प्लाजा, गिदवानी मार्केट, कवंडसपुरा, मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, धानमंडी, दिल्ली गेट, गंज स्थित गुरुद्वारा पर समापन होगा।