जड़ें ढिली करने की जुगत में AAP: ’आप’ का हमला- सीएम साहब काम किया होता तो लोगों को ईनाम देने की जरूरत नहीं पड़ती

आम आदमी पार्टी  का हमला - अगर सीएम साहब ने अपने कार्यकाल में पूरी ईमानदारी से काम किया होता तो आज पुरस्कार देकर जनता को लुभाने की जरूरत नहीं पड़ती। 

Naveen Paliwal

जयपुर  | दिल्ली और पंजाब की सियासत पर अपनी हुकूमत कायम करने वाली आम आदमी पार्टी की नजर अब राजस्थान पर टिकी है।

ऐसे में आम आदमी पार्टी लगातार यहां पहले से मौजूद भाजपा-कांग्रेस की जड़ें ढिली करने की जुगत में लगी हुई है।

चुनावी घमासान में ’आप’ नेता लगातार राजस्थान की सरकार और विपक्षी भाजपा पर निशाना साधे हुए है। 

जिसके चलते आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल (Naveen Paliwal) ने एक बार फिर से दोनों पार्टियों पर हमला बोला है। 

नवीन पालीवाल ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को प्रदेश के विकास के लिए चुना था, लेकिन सिवाय अपने घर भरने के उन्होंने जमीन पर कोई काम नहीं किया। 

अब चुनावी मौसम में सीएम गहलोत ने कॉन्टेस्ट शुरु किया है। जिसके जरिए वो जनता का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाना चाहते हैं। 

पालीवाल ने कहा कि अगर सीएम साहब ने अपने कार्यकाल में पूरी ईमानदारी से काम किया होता तो आज पुरस्कार देकर जनता को लुभाने की जरूरत नहीं पड़ती। 

नवीन पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कभी भी विकास की मंशा से काम नहीं किया। इसीलिए सोमवार को हुई बारिश से राजधानी पानी-पानी हो गई, इतना ही नहीं कई जगहों पर तो कारें तक सड़क पर तैरती नजर आईं। 

बारिश ने सीएम गहलोत के विकास वाले भ्रमजाल को तोड़ दिया है। 

प्रदेश की राजधानी के यह हाल हैं तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाकी जगह क्या स्थिति होगी। अब जनता भी समझ गई है कि कांग्रेस की सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार हो सकता है, विकास नहीं।

भाजपा को भी नहीं बख्शा

कांग्रेस को आड़े हाथों लेने वाले आप नेता ने भाजपा को भी नहीं बख्शा और निशाना साधते हुए पालीवाल ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी ने भी सरकार चलाई है लेकिन विकास में उसका भी कोई खास लगाव नहीं रहा। 

बीजेपी नेताओं ने भी सिर्फ अपनी जेबें भरने का काम किया और अब चुप रहकर भ्रष्टाचार में कांग्रेस सरकार का साथ दे रहे हैं।