हाईकमान तय करेगा पायलट की भूमिका: राजस्थान पहुंचते ही गहलोत का दावा, कहा- जनता मुझे रिपीट करेगी, मैं 3 बार रहा सीएम

सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान पहुंचते ही एक बार फिर से दावा कर दिया है कि राजस्थान की जनता मुझे रिपीट करेगी। उन्होंने कहा कि जनता इस बार सरकार रिपीट करेगी। लोग इस बार मुझे फिर से लाएंगे। 

जयपुर | राजस्थान में पिछले साढ़े चार सालों से चली आ रही सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच नेतृत्व की लड़ाई अब खत्म हो चुकी है।

दिल्ली में बैठे कांग्रेस आलाकमानों ने सिर्फ एक ही बैठक में चार सालों की लड़ाई को मात्र 4 घंटे में ही शांत करवा दिया है।

अब उन्होंने ऐसा कौन सा जादू चलाया ये तो वही जाने !

इसी बीच राजनीति के जादूगर अशोक गहलोत का भी बड़ा बयान सामने आया है। 

सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान पहुंचते ही एक बार फिर से दावा कर दिया है कि राजस्थान की जनता मुझे रिपीट करेगी।

उन्होंने कहा कि जनता इस बार सरकार रिपीट करेगी। लोग इस बार मुझे फिर से लाएंगे। 

सब मिल कर काम करेंगे तो सरकार आएगी। 

अब चाहे बीजेपी कितना भी कुछ कर ले, हमारी सरकार वापस आएगी। 

मैं 3 बार सीएम बन चुका हूं...

इसी के साथ उन्होंने कहा किए मेरे लिए अब पद मायने नहीं रखता है। मैं 3 बार सीएम बन चुका हूं और 3 बार केंद्र में मंत्री भी।

जो आलाकमान चाहता है, वो कर रहा हूं। इसमें मैंने किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी है। 

बीतें 5 साल में भी राजस्थान में वही किया है। 

पायलट के लिए क्या बोले सीएम गहलोत ?

इसी के साथ सीएम गहलोत ने सचिन पायलट के पार्टी में साथ मिलकर काम करने को लेकर कहा कि, वे साथ काम क्यों नहीं करेंगे। वे भी तो पार्टी में हैं।

सोनिया गांधी ने कहा था कि जो पार्टी में धैर्य रखता है तो पार्टी में जरूर मौका मिलता है।

हाईकमान तय करेगा पायलट की भूमिका

सचिन पायलट की भूमिका को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि, उनकी भूमिका हाईकमान तय करेगा। पार्टी में रोल की भूमिका हमारी नहीं होती है।

सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, भाजपा अब कुछ भी कर ले, अब चाहे मोदी जी आए या अमित शाह जी अब पूरा राजस्थान जानता है कि मैंने किस तरह से सभी वर्गों का विकास किया है।

जनता माई-बाप हैं तो मुझे लगता है कि जनता मुझे रिपीट करेंगे।