ISIS मॉड्यूल का भंड़ाफोड: आतंकियों के निशाने पर था अयोध्या का राम मंदिर, दिवाली से पहले दहलाने का था प्लान
ISIS के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा, मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद अरशद वारसी ने पूछताछ में खुलासा किया कि इनका दिवाली और चुनावों से पहले भारत को दहलाने का प्लान था।
नई दिल्ली | ISIS Module Busted: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एनआईए की टीम ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आईएसआईएस मॉड्यूल का भंड़ाफोड़ करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है।
टीम ने इस मॉड्यूल से जुड़े 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हैं।
ISIS के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा, मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद अरशद वारसी ने पूछताछ में खुलासा किया कि इनका दिवाली और चुनावों से पहले भारत को दहलाने का प्लान था।
इनके निशाने पर मुख्य तौर पर अयोध्या का राम मंदिर, मुंबई का चाबड़ हाउस, मरीन ड्राइव समेत देश के कई बड़े नेता थे।
खोलने जा रहे थे आतंकी ट्रेनिंग कैंप
सोमवार को पुलिस ने न सिर्फ ISIS मॉड्यूल का भंड़ाफोड़ किया बल्कि देश आतंकियों के मनसूबों पर पानी फेरते हुए देश की सुरक्षा को खतरे में पड़ने से भी बचाया।
पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ कि संदिग्ध आतंकी शाहनवाज नार्थ इंडिया में आतंकी ट्रेनिंग कैंप खोलने वाला था लेकिन, उससे पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने उसे धर दबोचा।
सुरक्षा एजेंसी को संदिग्धों के पास से आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी मिली है। आतंकियों ने पुणे के पास के वेस्टर्न घाट की रेकी भी की थी।
पुलिस ने शाहनवाज को दिल्ली के जैतपुर से जबकि मोहम्मद रिजवान अशरफ और मोहम्मद अरशद वारसी को लखनऊ और मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है।
इनके नाम NIA की अति वांछित आतंकवादियों की सूची में शामिल थे।
ये भी हुए खुलासें, 26/11 से भी बड़े हमले का था प्लान
संदिग्ध आतंकियों पूछताछ में खुलासा हुआ कि आतंकियों ने कई जगह ट्रेनिंग कैंप बना रखे थे।
अब इनका प्लान नॉर्थ इंडिया में बड़ा आतंकी ट्रेनिंग कैंप खोलने का था।
ये अपने हैंडलर को रिपोर्ट करते थे और इन्हें पूरा सामान स्थानीय जगह से लेने के आदेश थे।
आतंकियों का मकसद किसी खास दिन 26/11 से भी बड़ा हमला करने का था।