सियासी जादूगर के राज में नया जादूगर: जादूगर के जादू में उलझे भाजपा नेता सतीश पूनिया, देखें मजेदार वीडियो

एक जादूगर ने भाजपा के दिग्गज नेता और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया को ही अपने जादू में उलझा लिया। 

जयपुर |  राजस्थान में इस वक्त सियासी खेल जोरों पर है, लेकिन इसी बची एक जादूगर ने भाजपा के दिग्गज नेता और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया को ही अपने जादू में उलझा लिया। 

भाजपा नेता सतीश पूनिया ने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे एक नन्हा जादूगर पूनिया को जादू का खेल दिखाते हुए नजर आ रहा है। 

ये वीडियो माउंट आबू का है जिसमें पूनिया भी जादू का खेल देखने के लिए सड़क पर ही बैठे हुए हैं और बड़े मजे से जादूगरी का आनंद ले रहे हैं। 

आपको बता दें कि, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी सियासी जादूगर कहा जाता है। उन्होंने भी अपने करामाती जादू से कईयों को नाच नचाया है।