होगा सचिवालय का महाघेराव: गहलोत सरकार के खिलाफ 1 अगस्त को भाजपा की हुंकार
भारतीय जनता पार्टी के ’नहीं सहेगा राजस्थान’ (Nahi Sahega Rajasthan) अभियान का समापन 1 अगस्त को होने जा रहा है। विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ’नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के जरिए गहलोत सरकार की नाकामियों और विफलताओं को भुनाने में लगी हुई है।
जयपुर | राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले भारतीय जनता पार्टी के ’नहीं सहेगा राजस्थान’ (Nahi Sahega Rajasthan) अभियान का समापन 1 अगस्त को होने जा रहा है।
विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ’नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के जरिए गहलोत सरकार की नाकामियों और विफलताओं को भुनाने में लगी हुई है।
भाजपा अब इस अभियान का समापन भी बड़े धमाके के साथ करना चाहती है।
ऐसे में जयपुर में सचिवालय के महाघेराव के साथ इस अभियान का समापन किया जाना तय है।
गौरतलब है कि भाजपा ’नहीं सहेगा राजस्थान’ के जरिए प्रदेशभर में गहलोत सरकार पर निशाना साध रही है।
तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे भड़ाना
इसके तहत इसकी तैयारियां और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए रविवार यानि आज अजमेर संभाग के सह प्रभारी अंतर सिंह भड़ाना (Antar Singh Bhadana) अजमेर पहुंचे।
भड़ाना ने यहां प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और 1 अगस्त को बड़ी संख्या में जयपुर कूच के लिए योजना बनाकर लोगों को जोड़ने की बात कही।
इस विशाल रैली को लेकर सह प्रभारी अंतरसिंह भड़ाना ने कहा कि, पिछले साढ़े चार साल से प्रदेश की जनता गहलोत सरकार को झेल और सहन कर रही है।
प्रदेश में लगातार महिला अपराध, पेपर लीक और भ्रष्टाचार जैसे मामले गंभीर होते जा रहे हैं।
लेकिन, अब नहीं सहेगा राजस्थान के माध्यम से धराशाई हो चुकी कानून व्यवस्था के खिलाफ जयपुर में हुंकार भरी जायेगी।
इसके लिए संभाग के चारों जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जयपुर कूच करेंगे।
इससे पहले सह प्रभारी अंतरसिंह भड़ाना का अजमेर के सर्किट हाउस में विधायक वासुदेव देवनानी और जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने स्वागत किया।