9 कमांडों के पहरे में दौसा सांसद: किरोड़ी लाल मीणा को मिली Y श्रेणी सिक्योरिटी, हमेशा जवान रहेंगे साथ

किरोड़ी लाल मीणा को मिली Y श्रेणी सिक्योरिटी, हमेशा जवान रहेंगे साथ
Kirodi Lal Meena
Ad

Highlights

भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले राज्यसभा सांसद और सवाईमाधोपुर से भाजपा प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं। बड़े-बड़े खुलासों के बाद सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र की ओर से Y श्रेणी सिक्योरिटी दी गई है। 

जयपुर | राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले राज्यसभा सांसद और सवाईमाधोपुर से भाजपा प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं। 

इस बार उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया है बल्कि उनके बड़े-बड़े खुलासों के बाद सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र की ओर से Y श्रेणी  सिक्योरिटी दी गई है। 

उनकी सुरक्षा में 9 कमाण्डों लगाए गए हैं। जो हमेशा सांसद के साथ मौजूद रहेंगे। 

बता दें कि Y श्रेणी सिक्योरिटी देश में कई नेताओं और वीवीआई लोगों को सरकार की ओर से मुहैया कराई जाती है। 

इस हाई सिक्योरिटी सुरक्षा में एक या दो कमांडो और पुलिस कर्मियों समेत 8 जवानों का जाब्ता प्रदान किया जाता है। 

इसमें सुरक्षा के रूप में दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) भी होते हैं। 

कई बार उठ चुकी सुरक्षा देने की मांग

आपको बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक अपने प्रिय नेता जी को कई बार हाई सिक्योरिटी देने की मांग उठाते रहे हैं। मीणा समाज में कई नेता विधायक और सांसद रहे हैं लेकिन किरोड़ीलाल मीणा का जलवा ही अलग है। 

उनका दरबार हमेशा हर किसी के लिए खुला है और उनका काम करने का तरीका भी सबसे अलग है। 

विधायक, सांसद और मंत्री रहने के बावजूद भी किरोड़ी लाल मीणा जमीन से जुड़े आम इंसान के तौर पर जानें जाते हैं। वे हर गरीब और वंचित की मदद के लिए चल पड़ते हैं। 

मीणा ही राजस्थान के ऐसे बीजेपी नेता हैं जिन्होंने हर मोर्चे पर कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

मीणा के प्रयासों और आन्दोलनों से हजारों परिवारों को न्याय मिला है। 

सवाई माधोपुर में समर्थकों साथ खेली फुटबॉल

सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले और बड़ा राजबाग मैदान पहुंचे। 

यहां उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनके हाल चाल जाने। 

इसी के साथ यहां मीणा ने बांकी माता मन्दिर में भी दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने सवाई माधोपुर के खेल मैदान में समर्थकों के साथ फुटबॉल भी खेली।

खेल के दौरान सांसद मीणा में वही फुर्ती और जोश दिखाई दिया जो लोगों की समस्याओं के लिए आवाज उठाने में दिखाई देता है। मीणा शनिवार रात को ही सवाई माधोपुर पहुंच गए थे। 

Must Read: PM Narendra Modi का सियासी मायनों में ख़ास है बीकानेर दौरा, ऐसे समझिए समीकरणों को क्यों जरुरी है BJP के लिए बीकानेर

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :