सिरोही में सड़क हादसा: ट्रेलर से भिड़ी यात्रियों से भरी बस, 40 घायल, 18 की हालत नाजुक
सिरोही के बाहरीघाटा में पुणे से पोकरण जा रही एक निजी बस की ट्रेलर से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में करीब 40 लोगों को घायल होने की खबर है जिनमें 18 घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
सिरोही | Sirohi Bus Accident: राजस्थान के सिरोही जिले में शुक्रवार को भीषण एक्सीडेंट होने की खबर सामने आई है।
सिरोही के बाहरीघाटा में पुणे से पोकरण जा रही एक निजी बस की ट्रेलर से जोरदार भिड़ंत हो गई।
इस हादसे में करीब 40 लोगों को घायल होने की खबर है जिनमें 18 घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
ये हादसा सिरोही में बाहरी घाटा हनुमानजी मंदिर के पास हुआ।
हादसे की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिले के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। जहां घायलों का उपचार जारी है।
पोकरण की ओर रही थी तेज रफ्तार बस
पुलिस के अनुसार, महाराष्ट्र के पुणे से एक निजी ट्रेवल्स की बस करीब 70 सवारियों को लेकर पोकरण की ओर रही थी।
बस की रफ्तार काफी तेज थी ऐसे में बस चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और आगे चल रहे ट्रेलर को पीछे से टक्कर दे मारी।
बस की रफ्तार काफी तेज होने से टक्कर भी जबदस्त थी जिससे बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।
टक्कर लगते ही बस में बैठी सवारियां इधर से उधर गिर पड़ी और चीख-पुकार मच गई। लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े।
कई लोग तो बस के केबिन से निकलकर बाहर सड़क पर जा गिरे।
हादसे में बस चालक तथा उसके पास बैठे लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।