पुननिर्माण कार्यों का किया अवलोकन: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोकदेवता श्री वीर तेजाजी मंदिर में की पूजा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की

Chief Minister Bhajanlal Sharma offered prayers at folk deity Shri Veer Tejaji temple.
जयपुर । मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को नागौर के खरनाल स्थित जन-जन के आराध्य लोकदेवता  वीर तेजाजी की जन्म स्थली पहुंचकर दर्शन किए।

 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने  वीर तेजाजी मंदिर परिसर में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया व मंदिर कमेटी सदस्यों से आत्मीयता पूर्वक संवाद किया। इस दौरान कमेटी सदस्यों ने भजनलाल शर्मा को साफा पहनाकर एवं  वीर तेजाजी की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया। 
 
इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री  जोगाराम पटेल, सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार, राज्यसभा सांसद  राजेंद्र गहलोत, पूर्व सांसद श्रीमती ज्योति मिर्धा, अजमेर संभागीय आयुक्त  महेश चंद शर्मा, आईजी रेंज श्रीमती लता मनोज कुमार, नागौर जिला कलक्टर डॉ.अमित यादव, पुलिस अधीक्षक  नारायण टोगस सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।