Highlights
प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यक्रम के अनुसार, मेवाड़ को मारवाड़ रेलमार्ग से जोडऩे वाली मावली-मारवाड़ रेललाइन आमान परिवर्तन के प्रथम चरण का शिलान्यास भी करेंगे।
राजसमंद | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत भाजपा सेना अभी कर्नाटक विधानसभा चुनावों में व्यस्त है। 10 मई को कर्नाटक में वोटिंग होने जा रही है।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में भी आगामी चुनावों को लेकर बिगुल बजा दिया है। जिसके लिए पीएम मोदी 10 मई को राजस्थान आ रहे हैं।
ऐसे में पीएम मोदी की राजसमंद जिले के नाथद्वारा की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है।
इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, सांसद दीया कुमारी भी शनिवार को राजसमंद पहुंची।
जोशी ने यहां जिला कार्यसमिति के पदाधिकारियों के साथ मोदी की सभा को लेकर बैठक की गई।
सीपी जोशी शाम को नाथद्वारा पहुंचे। उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी के आरती की झांकी के दर्शन किए।
इस दौरान उनके साथ राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के सचिव शैलेश समेत पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
दीया कुमारी ने भी संभाला मोर्चा
सांसद दीया कुमारी दामोदरदास स्टेडियम का जायजा लिया। इसी स्टेडियम में पीएम मोदी की सभा आयोजित की जाएगी।
एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य
इस बैठक में पीएम मोदी की सभा में एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य तय किया।
मावली-मारवाड़ रेललाइन का करेेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यक्रम के अनुसार, मेवाड़ को मारवाड़ रेलमार्ग से जोडऩे वाली मावली-मारवाड़ रेललाइन आमान परिवर्तन के प्रथम चरण का शिलान्यास भी करेंगे।
इसके अलावा सड़क परियोजना सहित अन्य कार्यों का भी लोकार्पण एवं शिलान्यास करने का कार्यक्रम है।
सांसद दीया कुमारी ने पीएम मोदी की यात्रा को लेकर कार्य स्थल पर तैयारियों को जायजा लिया।
उन्होंने सभा स्थल, पांडाल हेलीपेड, पार्किंग, यातायात सहित अन्य विषयों पर प्रशासनिक अधिकारियों से विचार-विमर्श किया।
इसी के साथ दीया कुमारी ने कहा कि मावली-मारवाड़ आमान परिवर्तन दशकों की उम्मीद पूरी करेगा।
ऐसे में उन्होंने पीएम मोदी की सभा में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने की अपील की है।
साथ ही प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ताओं को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में लाने का आह्वान किया है।
उनका कहना है कि कम से कम एक लाख लोग कार्यक्रम में शिरकत करें।