Sachin Pilot ने लिखा पत्र: सीएम गहलोत ने मानी पायलट की बात! कर दिया मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सचिन पायलट की एक बात को मान लिया है और उनके द्वारा पत्र लिखकर की गई मुआवजे की मांग को पूरा कर दिया है। 

Ashok Gehlot

जयपुर | गहलोत सरकार को बगावती तेवर दिखा रहे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का दिया गया 15 दिन का अल्टीमेटम अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है।

इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सचिन पायलट की एक बात को मान लिया है और उनके द्वारा पत्र लिखकर की गई मुआवजे की मांग को पूरा कर दिया है। 

दरअसल, पिछले दिनों से राजस्थान में मौसम पलट हुआ है और आंधी-तूफान के साथ-साथ बारिश-ओलों ने भी कोहराम मचा रखा है।

इस प्राकृतिक आपदा के कारण प्रदेश में अब तक 15 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। जिनमें 12 लोगों की मौत तो टोंक जिले में हुई है।

पायलट ने लिखा था पत्र

अब सचिन पायलट भी टोंक जिले से ही विधायक हैं। ऐसे में उन्होंने आंधी-तूफान और बारिश से टोंक जिले में हुई 12 लोगों की मौत को लेकर आपदा प्रबंधन और सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल को पत्र लिखकर मुआवजे की मांग की थी।

पायलट ने अपने पत्र में लिखा था कि टोंक में अब तक 12 लोगों की मौत और काफी नुकसान हुआ है। 

ऐसे में आमजन को राहत देते हुए नुकसान का आर्थिक मुआवजा दिलवाया जाएं।

बस फिर क्या था। सीएम गहलोत साब ने भी पायलट साब की मांग को उचित मानते हुए जिले के लोगों को राहत का ऐलान कर दिया है। 

ट्वीट करते हुए किया ऐलान

सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि- प्रदेश के कई जिलों में आए आंधी, तूफान व बारिश से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। 

राज्य सरकार पीड़ितों की हरसंभव सहायता करेगी। 

इस आपदा में जान गंवाने वाले सभी मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करता हूं। सभी मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी।

सीएम गहलोत के इस ऐलान के बाद जहां पीड़ित परिवारों को कुछ राहत मिल सकेगी। वहीं दूसरी ओर, सियासी गलियारों में भी कुछ हलचल सी दिखने लगी है।