बहिष्कार की घोषणा: सांसद हनुमान बेनीवाल का ऐलान- नहीं जाऊंगा नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में

सांसद का कहना है कि कर्नाटक चुनावों में मिली हार और पहलवानों के महीने भर से चल रहे आंदोलन से ध्यान हटाने के लिए मोदी सरकार नए भवन का भव्य लोकार्पण कार्यक्रम करवा रही है।

Hanuman Beniwal

जयपुर  | नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच राजस्थान के सांसद ने भी एक बड़ा ऐलान कर दिया है।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है।

सांसद बेनीवाल ने कहा कि वह पहलवानों के समर्थन में इस कार्यक्रम का बहिष्कार करते हैं। 

बेनीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार एक बाहुबली सांसद के सामने झुक गई है।

सांसद का कहना है कि कर्नाटक चुनावों में मिली हार और पहलवानों के महीने भर से चल रहे आंदोलन से ध्यान हटाने के लिए मोदी सरकार नए भवन का भव्य लोकार्पण कार्यक्रम करवा रही है।

गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं। 

पीएम मोदी द्वारा किए जा रहे इस उद्घाटन को लेकर पूरे देश में सियासी भूचाल आया हुआ है।

विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है और इस कार्यक्रम के बहिष्कार करने जा रहा है। 

क्या बोले नागौर सांसद बेनीवाल ?

राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल शुरू से ही पहलवानों का समर्थन करते आए हैं। वे दिल्ली के जंतर-मंतर पर उनसे मिलने भी पहुंचे थे। 

इसके अलावा बेनीवाल ने ट्वीट के जरिए भी पहलवानों के प्रति समर्थन जताया है।

ऐसे में अब उन्होंने कहा है कि 28 मई को दिल्ली में संसद के नए भवन का लोकार्पण किया जा रहा है लेकिन मेरी पार्टी की ओर से आंदोलित पहलवानों के समर्थन में मैं इस कार्यक्रम का बहिष्कार कर रहा हूं।

सांसद बेनीवाल ने एक वीडियो जारी करते हुए अपने बहिष्कार की घोषणा की है। 

जिसमें उन्होंने कहा है कि- मुझे अफसोस के साथ यह कहना पड़ रहा है कि आज हमारे देश के विख्यात पहलवान जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया वह मजबूरन एक महीने से अधिक समय से दिल्ली में न्याय की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं।