वसुंधरा पर कार्रवाई को तैयार गहलोत!: सचिन पायलट के साथ सुलह को लेकर कह डाली ये बात

जादुई कला के साथ  सीएम गहलोत अब पायलट को लेकर भी बड़े नरम दिखाई दिए और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर कार्रवाई की बात कह डाली है। सीएम गहलोत ने कहा कि मैं वसुंधरा राजे पर एक्शन लेने को तैयार हूं, लेकिन मुझे कोई बताए कि हमने क्या लंबित छोड़ दिया है।

Ashok Gehlot - Vasundhara Raje

जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेशवासियों को सौंगाते बांटने में लगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब सचिन पायलट की बात मानने को तैयार होते दिख रहे हैं।

गौतलब है कि सचिन पायलट द्वारा बार-बार गहलोत सरकार पर राजे के प्रति उदार होने का आरोप लगाए और कार्रवाई की मांग की जाती रही है 

सीएम गहलोत पिछले कई दिनों से प्रदेशभर के जिलों में पहुंच रहे हैं और मंहगाई राहत कैंप के जरिए लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। 

गहलोत इस दौरान अपनी योजनाओं का जमकर प्रचार करते हुए उनसे मुखातिब भी हो रहे हैं।

ये तो सभी को पता है कि, ये चुनावी साल है ऐसे में इस बचे हुए समय में सीएम गहलोत अपनी सरकार को फिर से सत्ता में लाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं।

वसुंधरा राजे पर कार्रवाई को तैयार!

इसी जादुई कला के साथ  सीएम गहलोत अब पायलट को लेकर भी बड़े नरम दिखाई दिए और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर कार्रवाई की बात कह डाली है।

सीएम गहलोत ने एनडीटीवी से की गई खास बातचीत में कहा कि मैं वसुंधरा राजे पर एक्शन लेने को तैयार हूं, लेकिन मुझे कोई बताए कि हमने क्या लंबित छोड़ दिया है।

कोई आम नागरिक ही बता दें कि उस वक्त में ये चीज बाकी रह गई है, क्योंकि हमारे वक्त में हमने जो आरोप लगाए थे उनका मैं निस्तारण कर चुका हूं, सुप्रीम कोर्ट में और हाईकोर्ट में।

उन्होंने वसुंधरा राजे के बारे में पिछले महीने की अपनी टिप्पणी को स्पष्ट करते हुए कहा कि, कैलाश मेघवाल ने इस विषय को उठाया था कि कैसे मैंने एक बार भैरों सिंह शेखावत की भाजपा सरकार को गिराने में मदद करने से इनकार कर दिया था और कहा था कि राजस्थान में होर्स ट्रेडिंग की संस्कृति नहीं है।

सीएम ने आगे कहा कि, मैंने यह कह दिया था कि वसुंधरा राजे जी भी खरीद-फरोख्त में विश्वास नहीं करती थीं। 

हालांकि उन्होंने खुद मुझसे यह नहीं कहा था, लेकिन उनके विधायकों ने मुझसे मिलने पर ऐसा सुझाव दिया था।

लेकिन बाद में उस टिप्पणी को तोड़ा-मरोड़ा गया था और दावा किया गया था कि मैंने 2020 में बगावत के दौरान अपनी सरकार को बचाने के लिए उन्हें श्रेय दिया था। 

उनकी पार्टी के लोगों ने इसे उनके ही खिलाफ मुद्दा बनाने की कोशिश की।

पायलट के साथ सुलह को लेकर क्या बोले गहलोत ?

इसके अलावा सीएम गहलोत ने सचिन पायलट के साथ अपनी  सुलह को लेकर भी मन की बात कही।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली में राहुल गांधी जी, अध्यक्ष खड़गे, वेणुगोपाल, प्रभारी रंधावा की मौजदूगी हमारी मीटिंग हुई, मैं चाहूंगा कि मैं उस मुद्दे पर बात नहीं करूं।

एक बार बैठकर हमारी बात हुई है अब मैं इस पर कुछ भी बात करूंगा तो उसे अन्यथा लिया जाता है।

मैं समझता हूं कि अब इस मामले को समाप्त कर देना चाहिए। यह हमारी पार्टी का अंदरूनी मसला है।