सीकर में जादूगरी: सीएम गहलोत बोले- जनता कहे तो ’खंडेला’ को भी जिला बना दूंगा, क्योंकि... 

सीएम गहलोत ने घोषणा करते हुए कहा कि खंडेला विधानसभा क्षेत्र अब सीकर में ही रहेगा। खंडेला का नए जिले नीमकाथाना में नहीं मिलाया जाएगा। सीएम ने चुटकी लेते हुए ये भी कहा कि जनता कहे तो खंडेला को भी जिला बना दूंगा, क्योंकि जनता ही हमारी मां-बाप है।

Ashok Gehlot

सीकर  |  CM Gehlot Sikar Visit: प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को सीकर जिले के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने खेतड़ी और झुंझुनूं का भी दौरा किया।
सांसद किरोड़ी लाल मीणा के गंभीर आरोपों और ईडी की कार्रवाई के बीच सीएम गहलोत ने शेखावाटी के लोगों को कई सौंगातें दी।

हां, इस दौरान गहलोत ईडी और भाजपा पर निशाना साधना नहीं भूले।

इस दौरान सीएम गहलोत ने ईडी पर फिर से निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में भी ईडी दबाव में काम कर रही है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खंडेला विधानसभा क्षेत्र होद में महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन भी किया।

वहां की जनता से वादा करते हुए कहा कि आपका आर्शीवाद मिलता रहे। आप निश्चििंत रहो, आपसे में वादा करता हूं किसी भी काम के लिए मना नहीं करूंगा।

गौरतलब है कि राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा  चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राजस्थान में सीएम गहलोत ने पूरी तरह कमर कसी हुई है। 

सीएम अपनी हर सभा में बड़े-बड़े ऐलान कर रहे हैं और लोगों को राहतों की सौंगात देते हुए कह रहे हैं कि आप मांगते-मांगते थक जाओगे, लेकिन मैं देते-देते नहीं थकुंगा।

आपने नीमकाथाना मांगा में दे दिया उसे जिला बना दिया। मैंने मेरा वादा पूरा किया। 

सीकर में ही रहेगा खंडेला, मानी क्षेत्रवासियों की मांग

इसी के साथ सीएम गहलोत ने खंडेलावासियों को बड़ी राहत देते हुए उनकी मांग को स्वीकार किया।

सीएम गहलोत ने घोषणा करते हुए कहा कि खंडेला विधानसभा क्षेत्र अब सीकर में ही रहेगा। खंडेला का नए जिले नीमकाथाना में नहीं मिलाया जाएगा। 

नीमकाथाना को नया जिला बनाने की घोषणा के बाद से ही खंडेला क्षेत्र के लोगों में नाराजगी दी और उनकी मांग थी कि खंडेला को नीमकाथाना की जगह सीकर में ही रखा जाएं।

ऐसे में सीएम गहलोत ने क्षेत्रवासियों की मांग को स्वीकार करते हुए उसे पूरा कर दिया है। 

इसी बीच सीएम ने चुटकी लेते हुए ये भी कहा कि जनता कहे तो खंडेला को भी जिला बना दूंगा, क्योंकि जनता ही हमारी मां-बाप है।