सीएम का पीएम पर हमला: गहलोत बोले- खतरनाक है PM Modi, चुनाव के दौरान पता नहीं क्या कर दे

सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी मेरी तारीफ मित्रता को लेकर नहीं, बल्कि गुस्से में करते हैं।  सीएम ने कहा कि वह इतने खतरनाक है अभी तो आपकी तारीफ कर रहे हैं और चुनाव के दौरान पता नहीं क्या कर दे।

Ashok Gehlot

चित्तौड़गढ़ | देश में कर्नाटक चुनाव और उसके बाद राजस्थान चुनाव से पहले गरमाती राजनीतिक के बीच राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथों लिया है।

सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी मेरी तारीफ मित्रता को लेकर नहीं, बल्कि गुस्से में करते हैं। 

सीएम ने कहा कि वह इतने खतरनाक है अभी तो आपकी तारीफ कर रहे हैं और चुनाव के दौरान पता नहीं क्या कर दे।

गौरतलब है कि, पीएम मोदी को कई मौकों पर सीएम गहलोत की तारीफ करते देखा गया है।

राजस्थान सीएम गहलोत गुरुवार को चित्तौड़गढ़ के दौरे पर थे।  इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेन्द्र मोदी पर ताबड़तोड़ शब्दों के बाण छोड़े।

सीएम गहलोत ने सेमलपुरा ग्राम पंचायत पर आयोजित प्रशासन गांवों के संग तथा महंगाई राहत शिविर के दौरान जनसभा में कहा कि पीएम मोदी देश को तो विश्व गुरू बनाने की बात करते है लेकिन जनता को खुश रखने में वह सफल नहीं हो पा रहे हैं।

उन्होंने पीएम मोदी से आग्रह किया कि वे देश में सामाजिक सुरक्षा को प्राथमिकता प्रदान करे।

क्या हम हिंदू नहीं, सिर्फ उनको वोट करे वही हिंदू हैं ?

इसी के साथ सीएम गहलाते ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि क्या हम हिंदू नहीं है, भाजपा के लिए वे लोग हिंदू है जो सिर्फ उनको वोट करते हैं।

भाजपा कर रही बजरंग दल पर राजनीति 

राजस्थान सीएम केवल यहीं चुप नहीं रहे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव के दौरान बजरंग दल को लेकर भाजपा राजनीति कर रही है।

पीएम मोदी लोगों को भटकाकर वोट की राजनीति कर रहे हैं, जबकि लोकतंत्र में जातिगत राजनीति करना गलत है।

महात्मा गांधी के देश के है इसलिए मिलता सम्मान

सीएम गहलोत ने पीएम मोदी पर एक और आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जब दुनिया के दूसरे देशों में जाते हैं तो उन्हें सम्मान उनके कार्य के लिए नहीं बल्कि वे महात्मा गांधी के देश के हैं इसलिए मिलता है।