सीएम गहलोत बोले- भाजपा में बगावत: जनता में आदर खो चुके पीएम मोदी का अब पार्टी नेता भी नहीं करते सम्मान
अशोक गहलोत ने भाजपा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में फूट पड़ चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी की अब उनकी पार्टी के नेता ही इज्जत नहीं करते। ऐसे में भाजपा में चल रही ये बगावत जल्द बड़ा रूप ले सकती है।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर अब माहौल गरमाता हुआ दिखाई देने लगा है।
पहले तक राजस्थान की सियासी लड़ाई यहीं तक सीमित थी, लेकिन अब ये प्रदेश से बाहर निकल कर केंद्र सरकार तक पहुंच गई है।
केंद्र की मोदी सरकार की ओर से राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर तीर छोड़े जा रहे हैं तो राज्य सरकार भी केंद्र सरकार को नहीं बख्श रही है।
दोनों ओर से एक-दूसरे पर जुबानी हमले अब और भी तेज हो गए है।
सीएम गहलोत ने शनिवार को जयपुर के कृषि अनुसंधान केंद्र में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता हर समय सिर्फ कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की बात करते हैं, लेकिन कांग्रेस कभी खत्म नहीं होगी, क्योंकि देश के हर घर में कांग्रेस बसती है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में फूट पड़ चुकी है।
पीएम नरेंद्र मोदी की अब उनकी पार्टी के नेता ही इज्जत नहीं करते। ऐसे में भाजपा में चल रही ये बगावत जल्द बड़ा रूप ले सकती है।
सीएम ने कहा कि पीएम मोदी का अब उनकी ही पार्टी में सम्मान खत्म हो रहा है। यह उनके लिए चिंता की बात होनी चाहिए, क्योंकि पब्लिक में उनकी रेस्पेक्ट थी, वह तो पहले ही कम हो गई है, लेकिन अब उनकी पार्टी में भी लगातार उनकी रेस्पेक्ट कम हो रही है।
सीएम बोले- मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी समझाना चाहूंगा
सीएम गहलोत ने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी समझाना चाहूंगा कि आप ओबीसी समुदाय से प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे हो।
कम से कम ओबीसी का मान और सम्मान तो रखिए, लेकिन जिस तरह की सोच उनकी है। उसके बाद अब उनकी पार्टी भी उनके खिलाफ हो गई है। आपके खिलाफ बगावत हो सकती है।