Highlights
चुनावी घमासान के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (BJP State President CP Joshi) ने अपनी नई टीम (BJP new team) की घोषणा कर दी। चुनाव को देखते हुए जातिगत संतुलन को ध्यान में रखकर ही टीम को तैयार किया गया है।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly Election 2023) से पहले भारतीय जनता पार्टी में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली है।
चुनावी घमासान के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (BJP State President CP Joshi) ने अपनी नई टीम (BJP new team) की घोषणा कर दी।
चुनाव को देखते हुए जातिगत संतुलन को ध्यान में रखकर ही टीम को तैयार किया गया है। टीम में जाट, राजपूत, ब्राह्मण, विश्नोई, मीणा, माली, गुर्जर, मेघवाल, देवासी सहित अन्य सभी जातियों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई हैं।
जोशी ने शनिवार देर रात अपनी नई टीम का ऐलान किया जिसमें कुल 29 पदाधिकारी बनाए गए हैं। इस टीम में 20 नए चेहरों को शामिल किया गया है। वहीं पुरानी टीम के 9 लोगों को नई टीम में भी बरकरार रखा गया है। इसमें से दो लोगों को प्रमोट भी किया गया है।
इस टीम में पहली बार 5 महामंत्री बनाए हैं साथ ही सांसदों को भी इस टीम में जगह दी गई है।
इस नई टीम में कई नए चेहरों को जगह दी गई है तो कई दिग्गज पुराने चेहरों को बाहर कर दिया गया है।
इनकों दिया गया ज्यादा तवज्जों
टीम में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर समर्थक नेताओं को ज्यादा तवज्जों दिया गया है। विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रदेश के सबसे बड़े वोट बैंक ओबीसी को भी टीम के जरिए साधने की कोशिश की हैं।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के निर्देशानुसार प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा की जाती है। pic.twitter.com/7uj6mTLFnb
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) July 1, 2023
ये है नई टीम
ये बने प्रदेश उपाध्यक्ष
बाबा बालकनाथ योगी, सुखबीर जौनपुरिया, मुकेश दाधीच, संतोष अहलावत, सीआर चौधरी, नारायण पंचारिया, जितेंद्र गोठवाल, श्रवण सिंह बगड़ी, अजय पाल सिंह , चुन्नी लाल गरासिया, प्रभु लाल सेनी।
इन्हें बनाया गया प्रदेश महामंत्री
दीया कुमारी, जगवीर छाबा, भजन लाल शर्मा, दामोदर अग्रवाल, मोती लाल मीना ।
ये बने प्रदेश मंत्री
प्रियंका मेघवाल बालान, वासुदेव चावला, वीजेंद्र पूनिया, भानु प्रताप सिंह , नीलम गुर्जर, महेंद्र कुमावत, हीरा लाल नागर, कृष्णा कटारा, पिंकेश पोरवाल, सांवलाराम देवासी, अनंतराम विश्नोई।
पंकज गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
श्याम अग्रवाल को सह कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।