बांधेंगे चुनावी समां : पायलट के बाद सीएम गहलोत पहुंच रहे बाड़मेर, कल देंगे कई सौगात

सीएम गहलोत ने अपनी चुनावी सभा के लिए प्रदेश के उस जिले को चुना है जहां इसी महीने की शुरूआत में सचिन पायलट ने भी विशाल जनसभा को संबोधित किया था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2 जून को यानि कल दो दिवसीय बाड़मेर दौरे पर जा रहे हैं।

Ashok Gehlot

जयपुर | Ashok Gehlot Barmer Visit: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जाजम बिछ चुकी हैं। दिल्ली से बड़े नेताओं की आवाजी लगातार जारी है।

नई पार्टियों की भी घुसपैठ की खबरें सियासी गलियारों में चर्चा बनी हुई है। 

कांग्रेस की आपसी फूट पर फिलहाल विराम लगता दिख रहा है। 

इसी बीच सीएम गहलोत ने अपनी चुनावी सभा के लिए प्रदेश के उस जिले को चुना है जहां इसी महीने की शुरूआत में सचिन पायलट ने भी विशाल जनसभा को संबोधित किया था।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2 जून को यानि कल दो दिवसीय बाड़मेर दौरे पर जा रहे हैं।

सीएम गहलोत यहां बड़ी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे। 

इसी के साथ सीएम गहलोत जिले में 15 नए कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।

बता दें कि सीएम गहलोत ने बाड़मेर के बालोतरा को भी नया जिला बनाने का ऐलान किया था। 

कहां होगी जनसभा ?

सीएम बाड़मेर जिले के पचपदरा में रिफाइनरी के कामों का फीडबैक लेने पहुंचेंगे और यहीं आदर्श स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 

इसी के साथ सीएम गहलोत यहां लगे ’महंगाई राहत कैंप’ का भी निरीक्षण करेंगे।

गौरतलब है कि पचपदरा तेल रिफाइनरी पिछले करीब 10 सालों से हर चुनाव में मुद्दा बनती है लेकिन इस और दोनों ही सरकारों की और से काम बेहद धीमी गति से चला है। ऐसे में यहां के लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है। 

6 मई को पायलट ने संबोधित की थी विशाल जनसभा

आपको बताना चाहेंगे कि इसी महीने की 6 तारीख को सचिन पायलट ने भी बाड़मेर में विशाल जनसभा को संबोधित किया था।

तब पायलट मंत्री हेमाराम चौधरी के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। 

मंत्री हेमाराम चौधरी की ओर से बनाए गए वीरेंद्र धाम का उद्घाटन समारोह में सचिन पायलट ने अपने पक्ष में समां बांधा था।

ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा है कि अब सीएम गहलोत वहां दो दिवसीय दौरे के दौरान चुनावी माहौल कांग्रेस के पक्ष में तैयार करेंगे और लोगों की नब्ज टटोलेंगे।